एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल का दल पहुंचा निजमुला घाटी..
चमोली। एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के नेतृत्व में ट्रांस हिमालय महिला पर्वतारोण अभियान के तहत एक दल रविवार को निजमुला घाटी के पाणा-झींझी गांव पहुंचा। यहां पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत किया और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इसी बीच बछेंद्री पाल का दल आज झींझी गांव में एक अन्नप्राशन संस्कार में सम्मिलित हुआ। रात्रि विश्राम के लिए यह दल आज घाटी के पाणा गांव में जायेगा। उसके बाद कल यह दल क्वारी पास से होते हुए तपोवन जोशीमठ के लिए रवाना होगा। इससे पूर्व यह दल घाट विकासखंड के सितोल- कनोल से रामणी गांव होते हुए निजमुला घाटी पहुंचा।
इस दल का नेतृत्व बछेद्री पाल कर रही हैं। 90 दिन की यात्रा पर निकला यह दल नेपाल से ९जून को उत्तराखंड पहुंचा। बनबसा चम्पावत से दल कपकोट के बदियाकोट और इसके बाद चमोली जनपद के घाट पहुंचा।
लगभग 4977 किमी लंबे ट्रान्स हिमालय अभियान 2022 के दौरान ०८ मार्च 2022 से शुरू इस बेहद कठिन औऱ थकाने वाले अभियान के बाद 12 सदस्यीय टीम बछेंद्री ने लगभग तीन माह बाद उत्तराखंड में नौ जून को प्रवेश किया। टीम सदस्य सविता धपवाल के हवाले से पता चला कि टीम ने अपरिहार्य कारणों के चलते अपने तय रुट धारचूला के बजाय बनबसा के रास्ते नौ जून को नेपाल से उत्तराखंड में प्रवेश किया था। टीम ने पंगसू पास, बर्मा बॉर्डर से अभियान शुरू किया था। आगामी दो माह बाद टीम कारगिल के द्रास सेक्टर में अपना अभियान पूरा करेगी। इस टीम में 50 से 68 साल तक की पर्वतारोही महिलाएं शामिल हैं। टीम सदस्य सीमा बिस्सा बताती हैं कि फिट इंडिया की टीम दो महीने तक नेपाल में ट्रेकिंग कर तमाम बाधाओं को पारकर, जब भारत की सरजमीं पर पहुंची तो भावुक हो उठी थी।