जोशीमठ: सीमांत में बर्फबारी थमी,बच्चों नें “स्नो मैंन” बनाकर किया एंजॉय
संजय कुँवर जोशीमठ
सूबे के पहाड़ी इलाकों में 36 घंटे की बारिश और बर्फबारी के बाद दोपहर को मौसम खुलने से सीमांत के लोगों ने ली राहत की साँस,आम जन जुटा अपने दैनिक कार्यों में। नगर क्ष्षेत्र के लोग भी दोपहर बाद अपने घरों की छतों पर स्नो सेल्फी का लुफ्त उठाते दिखे,तो बच्चों ने भी मौसम खुलने पर बर्फ में खूब मस्ती की। एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर मारने और बर्फ से “स्नो मेंन” बनाकर किया अपनी खुशी का इजहार,लेकिन बर्फबारी के चलते कल्प घाटी,मलारी रोड,विश्व धरोहर सलुड,लामबगड, औली के सीमांत मोटर मार्ग बाधित होने से मुख्य बाजार जोशीमठ नही पहुँच सके सीमांत के ग्रामीण।