बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में हुई विराजमान – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो गई है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल आगमन पर विद्वान आचार्यों ने वेद ऋचाओं व भक्तों ने पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया।

 

रविवार से भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा ओकारेश्वर मन्दिर में विधिवत शुरू होगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ आगमन पर नगर पंचायत व पंचगाई हक – हकूकधारी समिति द्वारा पहली बार केदार महोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में यात्रा काल के दौरान 68 हजार, 849 तीर्थ यात्रियों ने पूजा – अर्चना कर मनौती मांगी तथा विश्व समृद्धि की कामना की। शनिवार को विश्वानाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग ने ब्रह्म बेला पर पंचाग पूजन के तहत भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली तथा विश्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना की तथा 10 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ के लिए रवाना हुई! भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के आगमन पर भक्तों ने पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर भव्य स्वागत किया। ठीक 11:30 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ पहुंची तो भक्तों के जयकारों व ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण से सम्पूर्ण भू-भाग गुजायमान हो उठा। पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ने ओकारेश्वर मन्दिर की एक परिक्रमा की राॅवल भीमाशंकर लिंग ने केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग का 6 माह केदारनाथ में विधि-विधान से पूजा करने पर शुभ आशीष दिया। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ आगमन पर नगर पंचायत व पंचगाई हक – हकूकधारी समिति के सयुक्त तत्वावधान में पहली बार केदार महोत्सव का आयोजन भी किया। केदार महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राॅवल भीमाशंकर लिंग ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए तथा भविष्य में केदार महोत्सव को और भव्य रूप से मनाने की सामूहिक पहल की जायेगी। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक / भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केदार पुरी का चहुंमुखी विकास युद्ध स्तर पर जारी है। महोत्सव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, मन्दिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, बीरेन्द्र असवाल,प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, पंचगाई हक – हकूकधारी समिति अध्यक्ष रघुवीर पुष्वाण, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए अपने अनुभव साझा किये। महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया! महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों की महिला मंगल दलों द्वारा अनेक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी गयी, जबकि सोनीपत हरियाणा निवासी उदय कुमार द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधान पुजारी बागेश लिंग, शिव लिंग, चमोली के वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत, कार्यक्रम संयोजक सन्दीप पुष्वाण, गुरिल्ला संगठन जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट्, प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी, डुगर सेमला प्रर्मिला देवी, पठाली गुड्डी देवी, भीगी शान्ता रावत, पाली सरूणा प्रेमलता पन्त, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भटट्,सभासद रवीन्द्र रावत, प्रदीप सिंह, सरला देवी, पूजा देवी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुवरी बर्त्वाल, प्रदीप बगवाडी, गजपाल रावत, संगीता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऊषा भट्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, लक्ष्मण शुक्ला, राजकुमार तिवारी, रमेश तिवारी, प्रकाश रावत, जगदीश लाल, कार्यधिकारी आर सी तिवारी, राजकुमार नौटियाल, यदुवीर पुष्वाण, नायब तहसीलदार जयकृत रावत, थानाध्यक्ष राजीव चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भटट्, अनूप पुष्वाण सहित केदार महोत्सव के पदाधिकारी, सदस्य, मन्दिर समिति अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, मराठा रेजीमेंट की बैण्ड पार्टी व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Post

मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं : ऋतु खंडूड़ी

विधानसभा अध्यक्ष ने मेहलचौरी गैरसैंण में आयोजित लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले में की शिरकत मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी परंपराओं को आगे बढाने का काम करते हैं : ऋतु खंडूड़ी नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों से बांधा समां गैरसैंण : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण […]

You May Like