बीआरओ के घटिया निर्माण कार्य की खोली पोल – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

स्थानीय निवासी ने बीआरओ के घटिया सिल्वर लाइन निर्माण कार्य की पोल खोली

जोशीमठ-तपोवन। जोशीमठ के सुदूर ढाक-तपोवन में इन दिनों बीआरओ के द्वारा सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस सिल्वर लाइन के घटिया निर्माण कार्य को देखते हुए स्थानीय निवासी आशीष ने जब एक वीडियो पुटेज के माध्यम से बीआरओ के इस घटिया निर्माण कार्य की पोल खोलने की कोशिश की तो बीआरओ के एक उच्च अधिकारी द्वारा आशीष को पुलिस की धमकी देकर डराने की कोशिश की गई।

स्थानीय निवासी आशीष का कहना है कि बीआरओ के अधिकारी एक तो चोरी कर रहे हैं ऊपर से सीना जोरी भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि तपोवन सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य बिना किसी इंजीनियर के कराई जा रही है, जिसकी जाँच की जानी चाहिए। वरना स्थानीय निवासी इस कार्य के प्रति आंदोलनरत रहेंगे।

Next Post

प्रदेश में कोरोना फिर तेजी से देने लगा दस्तक

प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है रविवार को पूरे प्रदेश में 259 कोविड-19 के मरीज मिले हैं। देहरादून में 77 नैनीताल में 91 हरिद्वार में 15 पौड़ी में 28 उधम सिंह नगर में 34 कोरोना के मरीज मिले हैं इस तरह से पूरे प्रदेश […]

You May Like