आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्रों ने बारिश के बीच प्रभात फेरी निकाल कर मनाई जश्न ए आजादी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

चमोली : चमोली जिले के साथ सूबे के आखिरी सरहदी नगर जोशीमठ और भू – बैकुंठ धाम बदरीनाथ में जश्ने आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।

 

जोशीमठ नगर में जहां प्रभात फेरी के साथ 76 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं बदरीनाथ मंदिर के सिंह द्वार को देश भक्ति के रंगों से रंगा गया है। नगर पालिका जोशीमठ के सौजन्य से मूसलाधार बारिश के बीच नगर क्षेत्र के 29 विद्यालयों के सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने जोश और जज्बे के साथ आज प्रातः नृसिंह मंदिर जोशीमठ से अपर बाजार जोशीमठ तक देश प्रेम से भरी प्रभात फैरी निकाली। वहीं स्कूलों की झाकियां और देशभक्त वीर सपूतों ओर वीर नारियों की वेशभूषा में प्रभात फेरी में चार चांद लगा दिए।

Next Post

सांसद तीरथ सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम में किया ध्वजारोहण, तीर्थयात्री भी हुए राष्ट्रगान में शामिल - संजय कुंवर बदरीनाथ

पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया बदरीनाथ धाम में ध्वजारोहण संजय कुंवर बदरीनाथ भू -बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भी जश्ने आजादी का पर्व 15 अगस्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यहां पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और बीकेटीसी […]

You May Like