
आजादी के 70 साल बाद भलागांव सूकी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरु होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने इस अंदाज में खुशी मनाई जैसे गांव में सड़क पहुंच गई हो। बडघट नामक स्थान पर भूमि पूजन के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
सूकी भलागांव मोटर मार्ग का भूमि पूजन कर सडक निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। पांच किमी इस सड़क पर निर्माण का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर व जन प्रतिनिधियों के गले में फूल मालाएं डालकर खुशी मनाई। अभी तक ग्रामीणों को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ती थी। सड़क मार्ग के निर्माण कार्य के शुरू होने पर ग्रामीणों ने सरकार धन्यवाद किया है। गांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में आसानी होगी। महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि अब जल्द ही उनका गांव यातायात सुविधा से जुड़ जाएगा।