आयुष ने हाईस्कूल गणाई में 88. 6 फीसद के साथ किया टॉप

Team PahadRaftar

आयुष कुमार ने देहरादून के प्राइवेट स्कूल को छोड़ गणाई में लिया था एडमिशन, 10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 88.6 फीसदी अंक।
गंणाई विद्यालय की 12 वीं परीक्षा में 14 में से 12 छात्र – छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पीपलकोटी

प्रतिभा और परिस्थितियां कभी भी किसी चीज की मोहताज नहीं होती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ ब्लाॅक के राजकीय इंटर कालेज गणाई ने एक मिशाल पेश की है। विद्यालय की 12 वीं परीक्षा में 14 में से 12 छात्र – छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि 10 वीं 11 छात्र -छात्राओं में 7 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र आयुष कुमार ने देहरादून के प्राइवेट स्कूल को छोड़ गणाई में एडमिशन लिया था, आज घोषित हुए नतीजों में आयुष को 10 वीं में 88.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। आयुष गंणाई राजकीय इंटर कालेज में कार्यरत अपनी मौसी बिमला भाटिया के साथ रहता है। विद्यालय के छात्र – छात्राओं की सफलता पर सभी शिक्षको ने बधाई दी।

Next Post

जोशीमठ : विद्या मंदिर जोशीमठ की छात्रा स्नेहलता ने हाईस्कूल में प्रदेश में प्राप्त किया चौथा स्थान, अन्य बेटियों ने भी बढ़ाया जिला का मान

जोशीमठ : सीमांत जोशीमठ थेंग गांव के ग्राम प्रधान और मृदुल स्वभाव के धनी महावीर पंवार की बेटी और सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ की छात्रा स्नेहलता ने चमोली जिले में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4% के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूधंसाव आपदा का दंश झेल रहे […]

You May Like