गोपेश्वर : चमोली में मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली

Team PahadRaftar

चमोली में मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिये शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट करेगा उत्तराखंड थीम के साथ ही बूथों पर जागरुकता अभियान आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप टीम ने मतदाताओं के साथ रैली निकालने के साथ ही चौपाल आयोजित की।

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर, हल्दापानी, विवेकानंद कॉलोनी, पठियालधार सहित जनपद के सेनू, सोनला, सगर, हरमनी, मेरग, गैरसैंण, कुलसारी, तलवाड़ी बूथों पर जागरुकता रैली और चौपाल आयोजित की गई। दूसरी ओर स्वीप सचल दल की ओर से थराली विधानसभा के थराली, देवराडा, खांपाघाट, चिड़िंगा, ग्वालदम और देवाल में मतदाताओं से संवाद कर शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित कर मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ से नन्दप्रयाग, देवलीबगड़, सोनला में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, दीवान सिंह नेगी, पृथ्वी रावत, प्रबोध डिमरी, सुरेन्द्र राणा, संजीव बुटोला आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : कांग्रेसियों ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर गणेश गोदियाल के पक्ष में मांगें वोट

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : कांग्रेस ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार सिंह नेगी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मद्महेश्वर घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पौड़ी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पक्ष में वोट मांगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मद्महेश्वर घाटी के गैड़, मनसूबा, गडगू, बुरुवा, राऊलैंक, […]

You May Like