महिला एवं बाल विकास द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जागरूक अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों की पोषण स्तर की बेहतरी के लिए सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले के हर विकासखंड में विविध पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों को पोषित करने से जुड़ी अहम जानकारियों के साथ ही पोषण किट बांटी जा रही है और सबकी भागीदारी से कुपोषण को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया जा रहा है।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय घाट में आयोजित कार्यक्रम में गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण प्रबंधन, बच्चों की शारीरिक माप, निगरानी, स्थानीय पौष्टिक खाद्यान्नों, गर्भावस्था में महिलाओं में रक्त अल्पता के साथ ही योग और आयुष के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यत्रियों को एनिमिया की रोकथाम के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी गीता नेगी, एएनएम स्टॉफ के ब्लाक समन्ययक गौरव मैखुरी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के परियोजना सहायक मुकेश गॉड, कनिष्ठ सहायक जय करन नेगी सहित आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रहे।

Next Post

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने बांटा महालक्ष्मी किट - पहाड़ रफ्तार

नंदप्रयाग : मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय नंदप्रयाग सभागार में पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत संचालित महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बालविकास परियोजना अधिकारी, सोएब आगनबाड़ी कार्यकार्तियाँ एवं विभिन लोग संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे। डा0 हिमानी वैष्णव ने […]

You May Like