औली : वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का बर्ड वाचिंग कैंप दूसरे दिन लॉन्ग टेल्ड मिनिवेट, रोज फिंच, ब्लैक ड्रोंगो के नाम रहा 

Team PahadRaftar

औली : वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का बर्ड वाचिंग कैंप दूसरे दिन लॉन्ग टेल्ड मिनिवेट, रोज फिंच, ब्लैक ड्रोंगो के नाम रहा 

संजय कुंवर,सुनील,जोशीमठ

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के तहत जोशीमठ औली क्षेत्र में चल रहे बर्ड वाचिंग ट्रेनिंग कैंप के आज दूसरे दिन प्रशिक्षु युवाओं को सुनील,मनोटी, लामरी,फॉरेस्ट जॉन में पक्षी अवलोकन कराया गया।

संस्थान के पक्षी विशेषज्ञ आशीष कुमार की देख रेख में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में बर्डिंग के शौकीन प्रकृति प्रेमि स्थानीय युवाओं को ईको टूरिज्म की विधा बर्ड वाचिंग के प्रति गजब का उत्साह नजर आ रहा है। आज सुबह 6बजे से शुरू हुए इस पक्षी अवलोकन शिविर के दौरान युवाओं ने सन बर्ड,ग्रे हेडेड वुड पैकर,सीविया,हिमालयन वुड पैकर,सहित,फाल्कन,ग्रेट हिमालयन ईगल,फ्लाई कैचर, बर्ड को खोजकर उनका डाटा बेस तैयार किया।

प्रोग्राम के व्यवस्थापक विवेक पंवार ने बताया की यह ट्रेनिग प्रोग्राम रविवार को संपन्न होगा।

Next Post

मॉक अभ्यास : हॉस्टल में आग लगने की सूचना पर चार लोगों का किया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन!

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए चमोली किया गया मॉक अभ्यास चारधाम यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा की घटना घटित होने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों को अमल में लाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को […]

You May Like