संजय कुंवर
औली : बर्फबारी के बाद जोशीमठ औली मोटर मार्ग पर बर्फ में रपट रहे वाहन
पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिम क्रीडा स्थली औली में जबरदस्त हिमपात हुआ है। बर्फबारी होने से जीएमवीएन औली स्की रिजॉर्ट की पार्किंग में खड़े पर्यटक वाहनों ने बर्फबारी में फंसने के डर से निचले इलाके में सुरक्षित स्थान जोशीमठ की ओर रुख किया। लेकिन 14 किलो मीटर नीचे औली से जोशीमठ तक सड़क मार्ग से बर्फबारी में वाहन चलाना जोखिम भरा बन गया।
दरअसल सड़क पर कच्ची बर्फ पड़ने से वाहनों के बर्फ में रपटने का खतरा पैदा हो गया। औली रोड पर फिसलन के चलते जगह – जगह छोटे – बड़े वाहन को सुरक्षित जोशीमठ तक पहुंचाना चुनौती साबित हो गई है। हालंकि औली से सभी पर्यटक वाहन सुरक्षित जोशीमठ वापस पहुंच गए। भूधंसाव के चलते इन दिनों रोपवे का संचालन बन्द होने से भी औली पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतें आ रही है। इस मौसम में अगर रोपवे चलती तो पर्यटकों में उत्साह भी ज्यादा रहता और आवाजाही करने में पर्यटकों को भी सुगमता बनी रहती।