औली : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के लिए उत्तराखंड की स्कीइंग टीम ने नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर जमकर बहाया पसीना 

Team PahadRaftar

औली : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के लिए उत्तराखंड की स्कीइंग टीम ने नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर जमकर बहाया पसीना 

संजय कुंवर

22 फरवरी से जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाले खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में भाग लेने हेतु उत्तराखंड की स्कीइंग टीम के स्की एथलीटों ने हिम क्रीडा स्थली औली के नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर आज से अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी है। विंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद अच्छी बर्फबारी हुई है लिहाजा स्थानीय स्कीइरों को खेलो इंडिया विंटर गेम्स के जरिए राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के विवेक पंवार ने बताया कि एसोसिएशन के एक्सपर्ट कमेटी द्वारा हिम क्रीडा स्थली औली में हुई बर्फबारी का जायजा लिया है।

जल्द प्रदेश सरकार से कोर्डिनेटर करते हुए औली में उत्तराखंड स्कीइंग टीम का ट्रैनिंग कैम्प लगाने के लिए सहयोग मांगा जाएगा, ताकि खेलो इंडिया गुलमर्ग नेशनल विंटर गेम्स में प्रदेश के लिए हमारे होनहार खिलाड़ी बढ़िया प्रेक्टिस के बाद बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेडल ला सकें।

उन्होंने कहा की खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में भाग लेने के लिए सभी एथलीटों और स्पोर्टिंग स्टाफ का नामांकन ऑनलाइन पहले ही हो चुका है, आगे की गाइडेंस मिलने पर ही एथलीटों को सूचित कर दिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड स्कीइंग टीम के सहायक कोच दिनेश भट्ट ने बताया की आज कुछ सीनियर अल्पाइन स्कीइंग एथलीटों और स्नो बोर्ड के एथलीटों ने औली के नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर अपने कोर्स के लिए प्रेक्टिस करके जम कर पसीना बहाया है। इस बार गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के तहत स्की माउंटेनियरिंग, नॉर्डिक स्किंग और अल्पाइन स्नो स्कीइंग के इवेंट्स होने प्रस्तावित हैं, जिसमें स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से अल्पाइन स्कीइंग और नॉर्डिक स्कीइंग सहित स्नो बोर्डिंग स्पर्धा के लिए उत्तराखंड की टीम गुलमर्ग कश्मीर में प्रतिभाग करेगी। लिहाजा अपने अपने सत्र से स्थानीय स्कीइंग एथलीट आज से औली में अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

सीनियर अल्पाइन स्कीइंग की राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग एथलीट और जोशीमठ के रविग्राम मनौटी निवासी संगीता भुजवान ने भी आज से औली की बर्फीली ढलानों पर गुलमर्ग नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया की एसोसिएशन के कोच की देखरेख में उन्होंने आज से अपनी जबरदस्त प्रेक्टिस शुरू कर दी है ताकि गुलमर्ग विंटर गेम्स में वो प्रदेश के लिए मेडल हासिल कर सकें।

Next Post

चमोली : बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे भाजपा कार्यकर्ता : रघुवीर बिष्ट

बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे भाजपा कार्यकर्ता : रघुवीर बिष्ट चमोली : गांव चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी मंडल दशोली एवं नगर मंडल गोपेश्वर की एक संयुक्त बैठक भाजपा जिला कार्यालय गोपेश्वर में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि […]

You May Like