औली : स्कीइंग के शौकीन पर्यटक भी ले रहे हैं बेसिक प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में व्हाइट स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, आज 478 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से की बर्फीली वादियों की सैर

संजय कुंवर, औली, जोशीमठ

विंटर डेस्टिनेशन औली में सीजन की पांचवीं बर्फबारी के बाद पूरे बुग्याली चारों ओर सफेद बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है, व्हाइट स्नो स्कीइंग के शौकिया पर्यटकों के साथ बेसिक स्कीइंग कोर्स करने वाले प्रशिक्षु पर्यटकों के लिए औली की बर्फीली ढलाने पूरी तरह से तैयार है।

जीएमवीएन औली सहित कई स्थानीय स्किंग पैकेज चलाने वाले टूर ऑपरेटर और प्रशिक्षकों द्वारा भी यहां पर आने वाले पर्यटकों को बेसिक स्कीइंग और फन स्कीइंग के टिप्स सिखाए जा रहे हैं। इधर शुक्रवार 17 जनवरी को जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट से करीब 478पर्यटकों ने हिम क्रीडा स्थली औली की हंसी बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाया,तो कई पर्यटकों ने पैदल ही औली के बर्फीले स्लोप में स्नो ट्रैकिंग का आनंद उठा।

Next Post

पीपलकोटी : कांग्रेस ने अपना प्रचार-प्रसार अभियान किया तेज, नगर के विकास के लिए मांगे वोट

संजय कुंवर  पीपलकोटी : नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना जनसंपर्क एवं प्रचार – प्रसार अभियान किया तेज। कांग्रेस ने अपने प्रचार-प्रसार अभियान को धार देते हुए अध्यक्ष प्रत्याशी जयंती राणा ने अपने समर्थकों के साथ नगर के सभी वार्डों पीपलकोटी, अगथला, गडोरा व मायापुर में घर – […]

You May Like