संजय कुंवर की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
औली : विश्व प्रसिद्ध हिमक्रिडा स्थल औली में बर्फबारी की उम्मीदें बढ़ी, 492 पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट का आनंद।
हिम क्रीड़ा स्थल औली में मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर बर्फबारी की उम्मीदें जगी है, आज भी औली की सुन्दर वादियों के दीदार के लिए 492 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट का आनंद लिया। वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय व पर्यटकों ने स्कीइंग का लुत्फ उठाया। जीएमवीएन औली के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी ने बताया कि इस साल जीएमवीएन का पहला स्नो स्कीइंग कोर्स संपन्न हो गया है, जिसमें चार बेसिक स्की कोर्स दो इंटरमीडिएट कोर्स दो सात दिवसीय और पांच तीन दिवसीय स्कीइंग कोर्स के स्कीइंग प्रशिक्षु शामिल रहे। उन्होंने जानकारी दी की आज इक और ट्रैनिंग दल स्की रिसॉर्ट औली पहुंच रहा है, यदि कल अच्छी बर्फबारी होती है तो औली की बर्फीली ढलानों पर जीएमवीएन के स्कीइंग कोर्स में और ट्रेनीज की संख्या बढ़ सकती है।