संजय कुंवर
औली : सिंगल यूज प्लास्टिक सहित खुले में कूड़ा फेंकने वालों का काटा चालान
नए साल के जश्न मनाने हिमक्रीडा स्थली औली में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। बर्फबारी देखने की आस में पर्यटक औली गोरसों बुग्याल की खूबसूरत वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं। ऐसे में औली बुग्याल में बिखरे प्लास्टिक कूड़ा करकट के निस्तारण के लिए एकबार फिर
नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा विंटर डेस्टिनेशन औली में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही चेयर लिफ्ट प्वाइंट से लेकर 8 नम्बर टावर तक पर्यटकों द्वारा इधर – उधर खुले में बिखेरे कूड़ा को पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा एकत्र किया गया। औली क्षेत्र में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के चालान भी लिए गए, वहीं औली क्षेत्र में दुकानों ढाबों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने वालों से 6300 रुपए के चालान काटे गए हैं।