औली : विंटर डेस्टिनेशन में बर्फबारी के नहीं बने आसार फिर भी औली गोरसों बुग्याल पर्यटकों से हुआ गुलजार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ औली

औली : विंटर डेस्टिनेशन में बर्फबारी के नहीं बने आसार फिर भी औली गोरसों बुग्याल पर्यटकों से हुआ गुलजार

 

विंटर डेस्टिनेशन औली बर्फबारी नहीं होने के बाद भी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। 25 दिसम्बर को वाईट क्रिसमस की आस लगाए सैकड़ों पर्यटकों ने उच्च हिमालई चोटियों में देर रात से आज शाम तक हो रही हल्की बर्फबारी का व्यू देख कर ही मन को तसल्ली दी, बावजूद इसके औली गोरसों ट्रैक पर आज दिन भर पर्यटकों का तांता लगा रहा। पर्यटक गुलशन टॉप, स्नो प्वॉइंट 360 डिग्री हिमालया व्यू का दीदार करने सुबह से शाम तक पहुंचते रहे साथ ही हाइकिंग, हॉर्स राइडिंग, सहित रोप वे,चेयर लिफ्ट का भी लुफ्त उठाते देखे गए। सभी पर्यटकों को इंतजार है तो सिर्फ बर्फबारी का सुबह से लेकर रात तक सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी की आस में आसमान ओर ऊंचे पहाड़ों की ओर टकटकी लगाए हुए है। फ़िलहाल औली में चहल पहल बढ़ने से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों घोड़ा खच्चर संचालकों ओर माउंटेन गाइडों के जरूर चेहरे खिले दिख रहे हैं, औली टॉप और चेयर लिफ्ट प्वाइंट पर अपना मोबाईल ढाबा चलाने वाले युवा शिवप्रसाद,प्रदीप डिमरी पंकज सिंह, का कहना है कि बर्फबारी के बिना पर्यटकों की आमद पहले साल से कम है लेकिन आने वाले दिनों में बर्फबारी होने पर बढ़िया टूरिस्ट औली पहुचेंगे। फिलहाल ये भी काफी है सभी का रोजगार चलायमान रहना जरूरी है। वहीं औली में स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग टायर ट्यूब, स्लेज गाड़ी से स्वरोजगार चलाने वाले स्थानीय युवाओं को अभी बर्फबारी का इंतजार है, जिसके बाद ही इनकी आजीविका शुरू हो पाएगी।

Next Post

गुमशुदा महिला को चमोली पुलिस ने देहरादून से सकुशल किया बरामद - पहाड़ रफ्तार

गुमशदा विवाहिता को चमोली पुलिस ने गैर जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। 23 दिसंबर को वादी द्वारा अपनी पत्नी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली चमोली में दिया […]

You May Like