औली : बर्फ में भड़क रहे बेजुबानों को जोशीमठ पहुंचा

Team PahadRaftar

औली : बर्फ में भटक रहे गौ वंशों को प्रशासन के निर्देश पर जोशीमठ पहुंचाया गया 

संजय कुंवर

औली : हिम क्रीडा स्थली औली में हुई बर्फबारी से औली बुग्याल क्षेत्र के आसपास बर्फ में घूम रहे गौ वंशों की सुध लेने के लिए आखिरकार नगर पालिका प्रशासन आगे आया है।

आज शनिवार को सुबह जोशीमठ पालिका कर्मियों द्वारा पर्यटन स्थली औली में बर्फ में इधर – उधर भटक रहे दर्जन भर गौ वंशों को इकट्ठा करते हुए बर्फ बारी वाले इलाकों से निकाल कर 14 किलोमीटर नीचे जोशीमठ क्षेत्र ले आए हैं और इन बेजुबान गौ वंशों के जीवन की रक्षा करने का बीड़ा उठाने के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा पालिका कर्मियों को साधुवाद दिया जा रहा है। और इन गौ वंशों के मालिकों को ढूंढ़ने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। जोशीमठ नगर पालिका स्वच्छता सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन से मिले निर्देशों के क्रम मे नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा पर्यटन स्थली औली मैं बर्फबारी के बाद भटक रहे आवारा गोवंशों को आज पालिका कर्मियों की मदद से सड़क मार्ग द्वारा जोशीमठ लाया गया है।

Next Post

चमोली : लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण  जनपद चमोली के 592 मतदेय स्थलों को 19 जोन एवं 125 सेक्टर में किया गया विभाजित। चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु नियुक्त सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट […]

You May Like