औली : बर्फ में भटक रहे गौ वंशों को प्रशासन के निर्देश पर जोशीमठ पहुंचाया गया
संजय कुंवर
औली : हिम क्रीडा स्थली औली में हुई बर्फबारी से औली बुग्याल क्षेत्र के आसपास बर्फ में घूम रहे गौ वंशों की सुध लेने के लिए आखिरकार नगर पालिका प्रशासन आगे आया है।
आज शनिवार को सुबह जोशीमठ पालिका कर्मियों द्वारा पर्यटन स्थली औली में बर्फ में इधर – उधर भटक रहे दर्जन भर गौ वंशों को इकट्ठा करते हुए बर्फ बारी वाले इलाकों से निकाल कर 14 किलोमीटर नीचे जोशीमठ क्षेत्र ले आए हैं और इन बेजुबान गौ वंशों के जीवन की रक्षा करने का बीड़ा उठाने के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा पालिका कर्मियों को साधुवाद दिया जा रहा है। और इन गौ वंशों के मालिकों को ढूंढ़ने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं। जोशीमठ नगर पालिका स्वच्छता सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन से मिले निर्देशों के क्रम मे नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा पर्यटन स्थली औली मैं बर्फबारी के बाद भटक रहे आवारा गोवंशों को आज पालिका कर्मियों की मदद से सड़क मार्ग द्वारा जोशीमठ लाया गया है।