औली : हार्मिंग एशियन विंटर गेम्स में 19वीं रेंक के सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ज्योतिर्मठ के मयंक पंवार का चयन ऑस्ट्रिया FIS वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप में, क्षेत्र में खुशी की लहर

Team PahadRaftar

औली : हार्मिंग एशियन विंटर गेम्स में 19वीं रेंक के सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ज्योतिर्मठ के मयंक पंवार का चयन ऑस्ट्रिया FIS वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप में, क्षेत्र में खुशी की लहर

संजय कुंवर,,औली/जोशीमठ

चीन के हार्मिंग स्नो सिटी में आयोजित 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों में भारतीय स्कीइंग टीम के सदस्य के रूप में प्रतिभाग करते हुए ज्योतिर्मठ के इंटरनेशनल अल्पाइन स्कीइंग एथलीट मयंक पंवार ने इस स्कीइंग एशियाड में अपनी बेहतर रफ्तार के रोमांच का हुनर दिखाते हुए अपनी अल्पाइन रेस इवेंट्स में 45 देशों के एथलीटों के बीच कड़ी स्पर्धा में पहले रन में 54.57 समय के साथ 25 वें और दूसरे रन में 53.41समय के साथ कुल 187.52 प्वाइंट लेकर 19वें स्थान पर रहते हुए चीन में जोशीमठ सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। बड़ी बात ये रही की मयंक पंवार ने अपनी इस रेस के दौरान अपना बेहतर स्टार्ट के साथ भारत के ओलंपिक स्टार एथलीटों सहित एशियाई देशों के कई धुरंधर एथलीटों को पीछे छोड़ते हुए अपने FIS प्वॉइंट में सुधार भी किया है। अपने इसी रफ्तार के रोमांच के बदौलत ज्योतिर्मठ के मयंक पंवार ने अबतक एक दर्जन से अधिक इंटर नेशनल स्कीइंग इवेंट्स में देश का नाम रोशन किया है। वहीं इस एशियन विंटर गेम्स के बाद कल बुधवार से ज्योतिर्मठ के मयंक पंवार ऑस्ट्रिया में हो रही 48वीं एफआईएस अल्पाइन विश्व स्की चैंपियनशिप 2025 में 7सदस्यीय भारतीय अल्पाइन स्कीइंग टीम से अपना जलवा बरकरार रखेंगे,एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के अध्यक्ष और इंटर नेशनल स्कियर विवेक पंवार सहित औली ज्योतिर्मठ छेत्र के पर्यटन कारोबारीयो,स्कियरो,जन प्रतिनिधियो सहित नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ देवेश्वरी शाह ने भी वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप सहित स्कीइंग एशियाड में देश का नाम रोशन करने वाले जोशीमठ के सुनील गांव के मयंक पंवार को अपनी शुभ कामनाएं भेजी है। वहीं इंटर नेशनल स्कीइंग एथलीट विवेक पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मयंक पंवार अल्पाइन स्कीइंग के जबरदस्त खिलाड़ी है और वर्तमान में वो हार्मिग एशियन विंटर गेम्स 2025 अपने बेस्ट टाइम के साथ सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत के ओलंपियन एथलीटों को भी पीछे छोड़ कर अभी देश के सबसे युवा इंटर नेशनल अल्पाइन स्कीइंग एथलीट बने है, जो ऑस्ट्रिया के साल्बाच-हिंटरग्लेम में हो रहे 48वें FIS अल्पाइन वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप में भी अपने दमदार खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए देश का नाम रोशन करेंगे,पूरे चमोली जनपद सहित उत्तराखंड और देश की उम्मीदें अब मयंक पंवार पर टिकी हुई है, उन्होंने बताया की इस वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप में जहां 70 देशों के 600एथलीट सहित ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों मार्को ऑडरमैट, क्लीमेंट नोएल, मिकाएला शिफरिन, लिंडसे वोन्न, और सोफिया गोगिया जेसी चैंपियंस खिलाड़ियों के बीच हमारे देश के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, खास कर हमारे नगर छेत्र के युवा इंटर नेशनल स्कीइंग एथलीट मयंक पंवार के लिए ये एक और सुनहरा अवसर होगा अपनी रैंकिंग में उछाल लाने के लिए और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट स्कीइंग खिलाड़ियों के बीच बेहतर टाइमिंग के साथ अपनी रेस को क्लियर करने का मौका होगा,12और 13फरवरी को सभी की निगाहें इस वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप पर मयंक के परफोर्मेंस पर टिकी रहेगी वहीं जोशीमठ क्षेत्र के सभी लोगों ने मयंक पंवार के बेहतर प्रदर्शन के लिए क्षेत्र के आराध्य देव भगवान श्री नरसिंह बदरी से प्रार्थना भी की है।

Next Post

गौचर : ज्योत्स्ना जोशी को साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मानद उपाधि से सम्मानित

केएस असवाल  गौचर : संस्कृत ग्राम किमोठा की पूर्व प्रधान श्रीमती ज्योत्स्ना जोशी को राम जन्मभूमि अयोध्या में विद्या वाचस्पति सारस्वत मानद उपाधि से उनके साहित्यिक और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ज्योत्स्ना विभिन्न संस्थाओं में जुड़कर स्त्रियों के समानता और हकहकूक के लिए हमेशा […]

You May Like