संजय कुंवर जोशीमठ
औली : बर्फबारी के बीच स्टेट अल्पाईन स्कीइंग &स्नो बोर्डिंग चैंपियनशिप सम्पन्न,गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स और नेशनल विंटर गेम्स हेतु उत्तराखंड टीम भी तैयार
बर्फबारी के बीच हिमक्रीडा स्थली औली में आज मंगलवार को एक दिवसीय फर्स्ट स्टेट अल्पाईन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप सम्पन्न हुई।
नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर पर हुई इस स्टेट स्कीइंग चैंपियनशिप ट्रायल का आयोजन चमोली स्कीइंग & स्नोबोर्ड एसोशिएसन द्वारा किया गया। स्की एसोशिएस चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने बताया कि उत्तराखंड स्कीइंग & स्नोबोर्ड एसोशिएसन के दिशा निर्देशन में हुई इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य के 50 से अधिक जूनियर सीनियर एथलीटों ने प्रतिभाग किया। आगामी नेशनल विंटर गेम्स 2023 और गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स हेतु उत्तराखंड की टीम का भी चयन इसी इवेंट के पदक विजेता खिलाडियों में से किया जाएगा। आयोजन समिति के सचिव संतोष सिंह ने बताया कि नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप औली में कम समय में हमें यह आयोजन करना पड़ा।
दरअसल गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के लिए प्रदेश टीम का चयन करना था। और राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए उत्तराखंड की टीम का भी चयन इसी स्टेट चैंपियनशिप से किया जाएगा। इस दौरान नन्दादेवी स्की स्लोप पर अंडर 14,अंडर16, अंडर 18, अंडर 21 कैटिगरी में महिला और पुरुष वर्ग के अल्पाइन स्लालम रेस सहित स्नो बोर्ड स्पर्धा का आयोजन किया गया, जीएमवीएन औली के सहयोग से बर्फबारी के बीच एथलीटों ने नेशनल विंटर गेम्स के लिए अपने स्थान सुरक्षित करने बाबत पूरे दमखम के साथ रफ्तार ओर रोमांच के साथ स्टेट अल्पाइन स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप में अपने जलवे बिखेरे।