औली : हिमक्रीडा स्थल औली पर्यटकों से हुआ गुलजार, 1186 पर्यटकों ने चियर लिफ्ट का उठाया लुत्फ़

Team PahadRaftar

शीतकालीन हिमक्रीडा स्थली औली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,आज 1186 पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट का आनन्द

संजय कुंवर, औली, जोशीमठ

सूबे की शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में अच्छी बर्फबारी के बाद आज खुश गवार मौसम के बीच पर्यटकों ने जमकर बर्फ का लुत्फ उठाया, सुबह से ही हिम क्रीडा स्थली औली में चियर लिफ्ट राइड से औली की हंसी वादियों का दीदार करने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ चेयर लिफ्ट प्लेट फार्म पर नजर आया। जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि आज चेयर लिफ्ट का लुत्फ उठाने के लिए करीब 1188 पर्यटकों ने टिकट बुक किए,वहीं 8 नंबर टावर से ऊपर आर्टीफिशियल वाटर लेक के आसपास बर्फीले बुग्याल के स्लोप पर पर्यटकों ने दिन भर व्हाइट स्नो स्कीइंग, फन स्कीइंग, टायर ट्यूब,एटीपी बाईक राइड, के साथ साथ बर्फ में ट्रैकिंग के भी मजे लिए, चटक खिली धूप के मौसम में औली की हंसी बर्फीली वादियों के साथ ही गढ़वाल हिमालय की बर्फ से लकदक श्वेत धवल पर्वत श्रृंखलाएं और उन पर सफेद चांदी की तरह चमकती बर्फ के सुंदर नजारे को देखकर पर्यटक काफ़ी उत्साहित नजर आए।

वहीं औली में पर्यटकों के बढ़ते दबाव के चलते जोशीमठ से औली के बीच कई जगहों पर संकरे मार्ग में लग रहा ट्रैफिक जाम और पर्यटक वाहनों की लम्बी कतार ने भी ज्योर्तिमठ पुलिस की खूब भाग दौड़ कराई। हालांकि औली रोड पर ठंड और ठिठुरन के साथ माइनस तापमान के बीच दिन रात तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी में पुलिस की मौजूदगी भी पर्यटकों को काफी मददगार साबित हो रही है।

Next Post

जोशीमठ : औली सड़क पर पर्यटकों को अब जाम के झाम से मिलेगी निजात, ट्रैफिक प्लान तैयार

अच्छी खबर विंटर डेस्टिनेशन औली के सड़क मार्ग पर पर्यटकों को अब वाहनों के जाम के झाम से मिलेगी निजात, जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान संजय कुंवर विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली में हुई जमकर बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है। क्रिसमस […]

You May Like