औली : स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली ने ओपन आईस स्केटिंग रिंग में मनाया 13 वां वर्ल्ड स्नो डे

Team PahadRaftar

औली: स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली ने ओपन आईस स्केटिंग रिंक में मनाया 13 वां “वर्ल्ड स्नो डे”

संजय कुंवर

औली : नई पीढ़ी को बर्फ और बर्फानी खेलों के प्रति रुचि पैदा कर आकर्षित करने के साथ साथ पर्यावरण और बर्फ दोनों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर उत्तराखंड की विंटर डेस्टिनेशन औली में “वर्ल्ड स्नो डे” का 13वा संस्करण धूमधाम के साथ मनाया गया।

इंटरनेशनल स्की महासंघ FIS के दिशा निर्देशन में बर्फ की कमी के बावजूद औली के ओपन आईस स्केटिंग रिंक क्षेत्र में इस सालाना स्नो कैम्पेनिंग फेस्टिवल में बच्चों और उनके परिजनों, पर्यटकों को बर्फ और बर्फानी खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए इंटर नेशनल स्की महासंघ के “ब्रिंग चिल्ड्रन टू स्नो”कैम्पेनिंग थीम पर कार्य क्रम अयोजित हुए। विश्व के 44देशों सहित भारत में हिम क्रीडा स्थली औली में यहां ओपन आईस स्केटिंग रिंग में स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली ने स्थानीय बच्चों,पर्यटकों और उत्तराखंड की स्कीइंग टीम के नए उदयमान खिलाड़ियों को विंटर स्पोर्टस सहित बर्फानी खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए जागरूक किया। बच्चों को फ्री स्की लेसन, फन स्कीइंग सहित स्नो मेंने बनाने की प्रतियोगिताएं अयोजित कर सभी को पर्यावरण और बर्फ दोनों को बचाने का संकल्प भी दिलाया साथ ही आईस स्केटिंग रिंग के आसपास पसरे प्लास्टिक कूड़ा का भी स्वच्छता अभियान के तहत निस्तांतरण किया गया, हालांकि औली में बर्फ की कमी के कारण इन कार्यक्रमों को बृहद स्तर से सीमित कर दिया गया।

इस सालाना विश्व बर्फ जागरूकता अभियान में होटल एसोसिएशन औली, एडवेंचर टूर ऑपरेटर,स्कीइंग क्लब औली,पर्यटन एवम होटल कारोबारियों सहित स्कीइंग प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के अध्यक्ष और अंतराष्ट्रीय स्कीयर विवेक पंवार ने कहा कि कम बर्फबारी से पूरा हिमालय राज्य जूझ रहा है और औली की अंतराष्ट्रीय नन्दा देवी स्की स्लोप पर ना के बराबर बर्फ होने और कृत्रिम बर्फ बनाने के विदेशी उपकरणों के कोमा में चले जाने से मजबूरन हमे यह इंटर नेशनल स्नो जागरूकता फेस्टिबल्ट कार्यक्रम औली ओपन आईस स्केटिंग रिंग एरिया में करना पड़ रहा है। लिहाजा इस बार विश्व हिम दिवस को सादगी से मनाना पड रहा है।

उन्होंने राज्य के सभी विंटर स्पोर्टस से जुड़े स्टेक होल्डरों, स्की रिजॉर्ट, स्कीइंग क्लब, लोकल डिस्ट्रिक एसोसिएशन,और स्कीइंग एथलीटों, खेल प्रेमियों, को वर्ल्ड स्नो डे के 13वें संस्करण के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देश के कोने – कोने से औली पहुंचे पर्यटकों को जिला स्की एंड स्नो बोर्ड महासंघ से जुड़े स्कीइंग प्रशिक्षकों,अल्पाईंन कोचों,और राष्ट्रीय स्तर के लोकल स्कीइरों ने स्की लेसन के जरिए बर्फानी खेलों और उपकरणों की बेसिक जानकारी दी, कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पाइन स्कीइंग कोच दिनेश भट्ट, राष्ट्रीय स्कीइंग खिलाड़ी संगीता भट्ट, भारती भुजवान, प्रियांशी भट्ट,महक कवांन,मुस्कान,रिया,वैशाली, सहित कॉर्डिनेटर रविंद्र कंडारी, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के सचिव संतोष सिंह, होटल एसोशिएशन औली के अध्यक्ष अंतीप्रकाश, अरविंद शाह, मीडिया प्रभारी संजय कुंवर,पर्यटन कारोबारी और नॉर्डिक स्कीइंग एथलीट प्रमोद पंवार,अंशुमन बिष्ट,होटल कारोबारी सुभाष पंवार, अजीत कवान भूपेंद्र रावत, मोहन भुजवान तुषार मर्तोलिया,आदि मौजूद रहे,

Next Post

गौचर के रघुनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ हुआ शुरू

गौचर के रघुनाथ मंदिर में अखंड रामायण पाठ हुआ शुरू केएस असवाल गौचर नगर क्षेत्र के धारीनगर में स्थित रघुनाथ मंदिर में रविवार से अखंड रामायण पाठ शुरू हो गया है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश गाड़िया व कर्णप्रयाग के विधायक […]

You May Like