औली से बड़ी खबर :नेशनल विंटर गेम्स के पहले दिन जाएंट स्लालोम रेस में सेना रेड टीम ने झटके तीनों पदक – संजय कुंवर औली 

Team PahadRaftar

औली:नेशनल विंटर गेम्स के पहले दिन जाएंट स्लालोम रेस में सेना रेड टीम ने झटके तीनों पदक

औली नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के पहले दिन नंदादेवी स्की स्लोप पर अल्पाईंन स्कीइंग की जाएंट स्लालोम प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे पुरुष वर्ग में कुल 55 प्रतिभागी ने रेस में भाग लिया जिसमे आर्मी रैड टीम के स्कीयर औली:नेशनल विंटर गेम्स के पहले दिन जाएंट स्लालोम रेस में सेना ने झटके तीनों पदक,

औली नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के पहले दिन नंदादेवी स्की स्लोप पर अल्पाईंन स्कीइंग की जाएंट स्लालोम प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें पुरुष वर्ग में कुल 55 प्रतिभागी ने रेस में भाग लिया जिसमे सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरंग गोल्ड,आसिफ इजाज सिल्वर,सुनील कुमार ब्रोंज मेडल
तीनों पदक झटके, सेना के बेहतर प्रदर्शन पर चीफ कोच सूबेदार नदीम एकबाल ने अपने सभी पदक विजेता एथलीटों की होंसला अफजाइ करते हुए शुभकामनाएं दी है। कहा की सेना के स्कीयरों का ये प्रदर्शन आगे की रेस में भी जारी रहेगा।

Next Post

मुख्य सचिव ने किया नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का शुभारंभ - संजय कुंवर औली

मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन डॉ०एस०एस०सन्धु ने औली में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों द्वारा यहां प्रतिभाग किया गया। निर्वाचन आयोग से प्रतियोगिता आयोजित कराने की स्वीकृति मिलने के बाद आयोजक जीएमवीएन,आईटीबीपी,पर्यटन व स्पोर्ट्स […]

You May Like