औली रोपवे प्रबंधन ने सैलानियों को केबल कार से सुरक्षित निकालने बावत की सफल सेफ्टी मॉक ड्रिल – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : रज्जु मार्ग प्रबंधन ने सैलानियों को केबल कार से सुरक्षित निकालने बावत की सफल सेफ्टी मॉक ड्रिल

जोशीमठ औली रोपवे प्रबंधन द्वारा यहाँ इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन औली में रोपवे की केबल कार से विषम परिस्थितियों और आपातकाल स्थिति में पर्यटकों को सेफ्टी के साथ सुरक्षित नीचे उतारने के लिए करीब 125 फीट की ऊंचाई से सफल सेफ्टी मॉक ड्रिल किया गया।
रज्जु मार्ग के प्रबंधक और ऑपरेशनल इंचार्ज इंजीनियर दिनेश भट्ट के दिशा निर्देशन में हुए इस सेफ्टी मॉक ड्रिल के दौरान जीएमवीएन रोपवे विभाग के करीब आठ कुशल कर्मचारी केबल कार के सेफ्टी किट का प्रयोगकर सुरक्षित उतरे। रोपवे का यह मॉक ड्रिल औली के रोपवे टॉवर न0 8 व 09 के मध्य किया गया। रज्जु मार्ग के प्रबंधक संचालक ई0 भट्ट ने बताया की


कभी भी सिस्टम फेल होने की दशा में पर्यटकों को केबल कार से किस तरह सेफ्टी के साथ सुरक्षित उतारा जा सके। इसको लेकर रोपवे प्रबंधन द्वारा समय-समय मॉक ड्रिल की जाती है। हालांकि रोपवे शुरू होने के बाद से अब तक इस तरह का कोई बचाव रेस्क्यू अभियानं की स्थिति सामने नहीं आई बावजूद इसके प्रबंधन समय समय पर मॉक ड्रिल कर सेफ्टी की गुणवत्ता को परखता है।

Next Post

मानव अधिकार दिवस पर राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय की समस्याओं को लेकर अभिभावकों ने लिखा सीएम धामी को पत्र - संजय कुँवर जोशीमठ

मानव अधिकार दिवस पर राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को बचाने बावत अभिभावकों ने लिखा सीएम धामी को पत्र विश्व मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ की विभिन्न समस्याओं सहित विद्यालय को समायोजित होने से बचाने बावत अभिनव आवासीय विद्यालय अभिभाव संघ जोशीमठ से जुड़े […]

You May Like