औली : बर्फबारी में चला स्थानीय “ग्रीन ट्रेल”टीम के युवाओं का प्लास्टिक उन्मूलन अभियान, पर्यटकों को दिया ग्रीन औली का संदेश

Team PahadRaftar

औली : बर्फबारी में चला स्थानीय “ग्रीन ट्रेल”टीम के युवाओं का प्लास्टिक उन्मूलन अभियान, इंटर नेशनल स्की स्लोप से एकत्र किया कई टन कचरा, पर्यटकों को दिया ग्रीन औली का संदेश

संजय कुंवर औली,जोशीमठ

शीतकालीन पर्यटन नगरी औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हुए बर्फबारी के बीच जहां पर्यटक जमकर चियर लिफ्ट और फन स्कीइंग का लुत्फ उठाते नजर आए वहीं पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित स्थानीय जागरूक युवाओं की ईको फ्रेंडली”ग्रीन ट्रेल” टीम द्वारा इस बर्फबारी में भी प्रकृति का वरदान खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन औली के इंटर नेशनल नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप और उसके आसपास बने व्यू प्वाइंट ग्लास हाउस में पसरे प्लास्टिक कूड़ा गारबेज को एकत्र कर उसका निस्तारण करते हुए औली पहुंचे पर्यटकों को यहां की प्राकृतिक सुन्दरता और जैव विविधता को बनाए रखने के लिए “नो प्लास्टिक, सेव औली ग्रीन औली क्लीन औली का संदेश दिया है। इस “ग्रीन ट्रेल”इन्वायरमेंट प्रोटेक्टर यूथ टीम प्रभारी/पर्यावरण प्रेमी और पर्यटन कारोबारी दिनेश भट्ट सहित इंटरनेशनल स्कीइंग एथलीट मयंक डिमरी,जयदीप भट्ट, अनुज भुजवान, मिथलेश पंवार, जेसे युवा जोश से भरी टीम ग्रीन ट्रेल ने बताया है कि विंटर डेस्टिनेशन औली में घूमने आने वाले पर्यटकों द्वारा भारी तादाद में प्लास्टिक कचरा अपनी यात्रा के यादगार के रूप में हमारे इस खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल में छोड़ा है उससे पर्यटन स्थली औली की खूबसूरती में बदनुमा दाग लगा हुआ है, इस वर्ष की बात करे तो करीब 72 हजार पर्यटक जनवरी और फरवरी माह के मध्य तक औली पहुंच चुके है, ऐसे में औली बुग्याल में प्लास्टिक कचरे का अंबार लगना लाजिमी है, हालांकि नगर पालिका परिषद द्वारा भी यहां सफाई अभियान चलाया जाता लेकिन ये अभियान भी नाकाफी नजर आ रहा है, लिहाजा ग्रीन ट्रेल के नाम से स्थानीय युवाओं की एक टीम ने अब औली को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है,अब इसे जागरूकता का अभाव कहे या असभ्यता की मिशाल औली में जो प्लास्टिक कचरे से गंदगी उपजी है उसका खामियाजा इस खूबसूरत प्राकृतिक पर्यटन स्थल को भुगतना पड़ रहा है, दिनेश भट्ट बताते है की उनकी इस ग्रीन ट्रेल यूथ टीम द्वारा आज बर्फबारी के बीच औली स्लोप से करीब 160किलो ग्लास, 40 किलो सॉफ्ट प्लास्टिक, 70 किलो हार्ड प्लास्टिक, 30 किलो के करीब प्लास्टिक टेट्रा पैक के रैपर, सहित बड़ी तादात में कपड़े और गट्टे कबाड़ को एकत्र कर उनका निस्तारण किया है, जिन्हे अब नगर पालिका जोशीमठ के सुपुर्द किया जाएगा। औली के स्थानीय युवाओं की ग्रीन ट्रेल टीम द्वारा औली आने वाले सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगो पर्यटन कारोबारियों, से अपील की है की विंटर डेस्टिनेशन औली को प्लास्टिक कचरा मुक्त ग्रीन औली क्लीन औली बनाने में सहयोग करें और अपना अपना प्लास्टिक कूड़ा करकट अपने साथ ही वापस लाए या कूड़ा दान में डालें।

Leave a Reply

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में बारिश और बर्फबारी के बाद काश्तकारों के चेहरे खिले

केदारघाटी में बारिश और बर्फबारी के बीच भी आइटीबीपी के जवान धाम की सुरक्षा में डटे हुए, वहीं झमाझम बारिश के बाद घाटी के काश्तकारों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखाई दे रही है ।  लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : केदारघाटी के हिमालयी भू-भाग में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में झमाझम […]

You May Like