औली: सादगी के साथ मनाया गया bring children to the snow कैम्पेगैंन,”FIS 11th वर्ल्ड स्नो डे”
संजय कुँवर जोशीमठ,औली जोशीमठ
नई पीढी के बच्चों को बर्फ और बर्फानी खेलों के प्रति आकर्षित कर पर्यावरण और बर्फ दोनो को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर “ब्रिंग चिल्ड्रेन टू द स्नो” इंटरनेशनल स्की फेडरेशन के इस कैम्पैगन में विश्व के 44 देशों सहित भारत में हिमक्रीड़ा स्थली औली में आज ग्यारहवां 11th “वर्ल्ड स्नो डे”जागरूकता कैम्पैगन सादगी से मनाया गया,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन उत्तराखंड के महा सचिव प्रवीण शर्मा और एम०एंड० एस०आई० ITBPऔली के DIG यशपाल सिंह नें राज्य के सभी विंटर स्पोर्ट्स से जुड़े स्टेक होल्डरों,होटल रिज़ॉर्ट,स्की स्नो बोर्ड एथलीटों और,स्टेट,डिस्ट्रिक लोकल एसोशियेशन,क्लबों को वर्ल्ड स्नो डे की शुभकामनाएं दी है,वही FIS नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप औली में इस एनुवल स्नो अवायरनेस कैम्पैगन के तहत स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन चमोली नें स्थानीय बच्चों और पर्यटकों को”वर्ल्ड स्नो डे”के उद्देश्य बर्फ और बर्फ़ानी खेलों के प्रति रुचि पैदा करने हेतु उन्हें विंटर स्पोर्ट्स की जानकारी दी,और पर्यटकों और उनके बच्चों को फ्री स्की लेसन और फन स्कीइंग और स्नो मैन बनाकर उन्हें पर्यावरण और बर्फ दोनो को बचाने का संदेश भी दिया,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन चमोली के अध्यक्ष और इंटरनेशनल स्कियर विवेक पंवार नें बताया कि कोविद् के चलते हम सांकेतिक रूप में औली में FIS वर्ल्ड स्नो डे के लिए स्नो कैम्पैगन कर सके यही बहुत है, इससे एक पल की खुशी ही सही स्नो एंजॉय कर बच्चों और पर्यटकों नें आज जरूर कुछ नया अनुभव किया होगा।
इस अवसर पर DIG एमएंडएसआई औली,यशपाल सिंह,विवेक पंवार,अध्यक्ष,संतोष कुँवर सचिव स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन चमोलो,नानक चन्द डी०सी०M&SIऔली,अंती प्रकाश शाह,अध्यक्ष होटल एसोशियेशन औली,प्रभाकर उनियाल प्रतिनिधि स्की एंड स्नो बोर्ड एसो० उत्तराखंड,अध्यक्ष होटल,किशोर डिमरी मुख्य स्की प्रशिक्षक GMVN, स्कीइंग प्रशिक्षक विकेश डिमरी, तकनीक प्रभारी दिनेश भट्ट,विजयंत रावत गेट जज गुरु देव सिंह जय सिंह,ताशी नंमगयाल,वीरेंद्र भंडारी प्रीति डिमरी,गंगा राम,रविंद्र कंडारी,कुलदीप नेगी,पवन कवाण,अनिल घिल्डियाल,अंशुमन बिष्ट,गौरव बहुगुणा,सहित स्की प्रेमी मौजूद रहे,