औली:नेशनल विंटर गेम्स तीसरे दिन अल्पाईंन स्लालोम स्नो बोर्ड स्पर्धा सेना का दबदबा जारी 

Team PahadRaftar

औली:नेशनल विंटर गेम्स तीसरे दिन अल्पाईंन स्लालोम स्नो बोर्ड स्पर्धा सेना का दबदबा जारी

संजय कुँवर औली उत्तराखंड

उत्तराखंड के औली में आयोजित राष्ट्रीय स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप के तीसरे और अंन्तिम दिन बर्फबारी के बीच नंदादेवी स्कीइंग स्लोप पर अल्पाईंन स्लालोम स्नो बोर्ड की प्रतियोगिता हो रही है,अब तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,मेजबाँन उत्तराखंड सहित सेना की टीमों के बीच पदक जीतने की होड़ लगी हुई है।मेजबाँन उत्तराखंड अब तक 3 स्वर्ण पदक के साथ अन्य राज्यों के एथलीटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

Next Post

केदारघाटी के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी दुश्वारियां - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : केदार घाटी के हिमालयी भू-भाग सहित सीमान्त क्षेत्र एक बार फिर बर्फबारी की चपेट में आने से तापमान में भारी गिरावट महसूस होने लगी है। मौसम के बार – बार करवट लेने व निचले क्षेत्रों में बारिश होने से काश्तकारों की चिन्ताये बढ़ती जा रही है क्योंकि निचले […]

You May Like