क्रिसमस से पूर्व ही औली में पर्यटकों की बड़ी तादाद, रोपवे की सैर के लिए उमड़ी भीड़ – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : क्रिसमस से पूर्व ही पर्यटकों की बड़ी तादाद, रोपवे की सैर के लिए उमड़ी सैलानियों की भीड़
बर्फबारी और क्रिसमस नए साल के जश्न से पूर्व ही पर्यटन नगरी जोशीमठ और हिमक्रीड़ा स्थली औली में इस बार पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। जिसके चलते इस बार यहाँ शीतकालीन पर्यटन सीजन बढ़िया रहने की उम्मीद जगने लगी है। इन दिनों औली सहित गोरसों बुग्याल और खुलारा,क्वारीपास,पर्यटन स्थल पर पथारोहियों और सैलानियों का तांता लगा हुआ है। पर्यटन कारोबारी प्रमोद पंवार, शिव प्रसाद थपलियाल का कहना है कि इस बार बर्फबारी देखने की इच्छा लेकर पर्यटक औली जोशीमठ पहुँच रहे हैं। क्रिसमस से पहले ही औली गोरसों में काफी चहल पहल बढ़ चुकी है। जल्द हिमपात होता है तो पर्यटकों की मन की मुराद पूरी हो जायेंगी और पर्यटन सीजन भी परवाँन चढ़ेगा। स्थानीय बेरोजगार भाइयों को सीजनल रोजगार भी मिल सकेगा। इन दिनों पर्यटक औली टॉप और गोरसों में फन स्कीइंग का मजा भी ले रहे हैं। एशिया की बेहतरीन रज्जु मार्ग में एक जोशीमठ-औली रोप वे सफर का लुफ्त उठाने के लिए जोशीमठ में पर्यटकों की लंबी कतार लग रही है। जोशीमठ औली में बर्फ और बर्फबारी का लुफ्त लेने प्रति दिन देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में ऋषिकेश,देहरादून,हरिद्वार,होकर जोशीमठ और औली पहुँच रहे पर्यटक। हालाँकि अभी ताजा हिमपात नही होने से पर्यटक जहाँ औली से उपर गोरसों टॉप तक ट्रैकिंग कर बर्फ का मजा लेते हुए बर्फ से ढके 360 डिग्री के हिमालयी पेनोरमा के मनोरम दृश्यों का लुफ्त उठा रहे हैं। क्रिसमस और 31 दिसंबर और नए साल के जश्न के लिए औली और जोशीमठ में होटल रिज़ॉर्ट,लॉज,होम स्टे हाउस फुल होने लगे हैं ऐसे में पर्यटकों को कमरे बुकिंग कराने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

Next Post

प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना के तहत बमोथ में 40 परिवारों को मिला निःशुल्क गैस सिलेंडर - केएस असवाल गौचर

प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना के तहत ग्राम सभा बमोथ में 40 परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेंडर का हुआ वितरण रविवार को प्रधानमंत्री उज्वला गैस वितरण के तहत न्याय पंचायत केंद्र मुख्यालय बमोथ में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि पूर्व प्रधान प्रकाश रावत द्वारा गैस कनेक्शन विहीन 40 परिवारों को गैस सिलेंडर […]

You May Like