क्रिसमस पर्व नजदीक आते ही व्हाइट क्रिसमस/बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए हिमक्रीड़ा स्थली औली जोशीमठ सहित अन्य नजदीकी पर्यटन स्थल सैलानियों से भर गए हैं। दूसरी और पहाड़ी जिलों में दो पश्चिमी विक्षोभ एक साथ दस्तक देने से मौसम का मिजाज बदलने लगा है।
सीमांत के ऊँचाई वाले इलाकों चिनाप घाटी, बदरीनाथ धाम,लोकपाल घाटी, खुलारा कैम्प में हल्की बर्फबारी भी शुरू हो गई है। औली में भी देर रात तक हिमपात होने की उम्मीद जगी। वेशस्टर्न डिस्टर्बेंस आज 24 दिसंबर को सीमांत क्षेत्र पहुँच में गया है और 26 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
सर्दी के सितम के बीच दोपहर में ही तापमान शून्य से नीचे लुड़क गया है। सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के पहाड़ों में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है।निचले इलाकों में जबरदस्त शीतलहर और ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। तो ऊंचाई वाले इलाकों ने तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।