एक्सक्लूसिव : औली की बर्फीली ढलानों पर सात पर्यटक ले रहे स्की का प्रशिक्षण – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली :बर्फ से लकदक बर्फ़ीली ढलानों पर स्थानीय”औली स्कीइंग”कम्पनी के बेसिक स्कीइंग कोर्स शुरू,पहले बैच में 7 ट्रेनी सीख रहे स्की के गुर

विंटर स्पोर्ट्स सेंटर औली में हुई अच्छी बर्फबारी से बर्फ़ानी खेलों खास कर स्नो स्कीइंग व स्नो बोर्डिंग के शौकीन पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैैं। ऐसे में दो से ढाई फिट बर्फ से लकदक् हिमक्रीड़ा स्थली औली की ढलानों पर स्थानीय “औली स्कीइंग” कंपनी द्वारा इस वर्ष के 7 डे/बेसिक स्नो स्कीइंग ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर दिये हैं। कंपनी जोशीमठ औली क्षेत्र में बर्फ़ानी खेलों और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ाने में वर्ष 2007 से प्रयासरत है। स्कीइंग प्रशिक्षक प्रमोद पंवार,जयदीप,मयंक डिमरी की अगवाई में “औली स्कीइंग” कम्पनी के स्नो स्कीइंग के इस वर्ष के पहले कोर्स में हैदराबाद के कपल, विनीत, तात्पत्रि व बंगलौरू के नवीन व लिमानी,मुम्बई के तुषार एंड ग्रुप के 3 ट्रेनी सदस्य सहित एक अन्य स्कीइंग प्रशिक्षु औली की बर्फ़ीली ढलानों में स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं। हैदराबाद से अपनी पत्नी संग औली स्की कोर्स के लिए आये प्रशिक्षु विनीत का कहना है की औली में स्कीइंग का लुफ्त उठाने में बड़ा मजा आ रहा है और हमारे स्की प्रशिक्षक काफी फ्रेंडली है तो हमे स्की सीखने में आसानी हो रही है।

Next Post

डेढ़ किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

अवैध नशे के विरुद्ध चमोली पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता चरस तस्कर आए गिरफ्त में बरामदकी गई एक किलो 500 ग्राम चरस। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने पदभार संभालते ही अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ के लिए संघन अभियान चलाया जा […]

You May Like