औली : नेशनल विंटर गेम्स के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल सम्पन्न – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

औली : नेशनल विंटर गेम्स के लिए राज्य स्तरीय ट्रायल सम्पन्न

संजय कुँवर औली,जोशीमठ

नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड स्कीइंग टीम का राज्य स्तरीय ट्रायल आज सम्पन हो गया है। उत्तराखंड के विंटर डेस्टिंनी औली की मेजबानी में 7 से 9 फरवरी 2022 तक प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स में प्रदेश की टीम में जगह बनाने के लिए पुरुष और महिला वर्ग की सात केटेगरी में 55 प्रतिभागियों ने औली की अंतराष्ट्रीय नंदादेवी स्की ढलान पर अपने रफ़्तार और रोमांच के साथ बेहतर टाइमिंग के लिए स्की स्लोप पर खूब पसीना बहाया। ट्रायल में बेस्ट टाइम देकर राज्य टीम में अपना स्थान बनाने वाले सभी प्रतिभागी एथलीटों को प्रोत्साहित करने हेतु यशपाल सिंह DIG,भारतीय स्कीइंग एंड पर्वतरोहन संस्थान ITBPऔली और स्की एसोशियेशन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों के साथ इंटरनेशनल स्कीइंग क्वींन प्रीति डिमरी ने अपने अनुभव साझा किये। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशियेशन के सचिव संतोष कुँवर ने बताया कि औली में फरवरी माह में प्रस्तावित नेशनल विंटर गेम्स हेतु उत्तराखंड राज्य टीम का चयन इस ट्रायल के आधार पर किया जा रहा है। फिल्हाल ट्रायल में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नेशनल विंटर गेम्स में पदक जीतने के लिए बेहतर ट्रेनिंग देने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Next Post

औली : स्टेट स्कीइंग ट्रायल,सीनियर वर्ग में अनुज व संगीता,जूनियर वर्ग में निखिल,मयंक मांनसी और भारती रही छाई 

औली : स्टेट स्कीइंग ट्रायल,सीनियर वर्ग में अनुज व संगीता,जूनियर वर्ग में निखिल,मयंक मांनसी और भारती रही छाई संजय कुँवर औली जोशीमठ औली की नंदादेवी स्की स्लोप में नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड राज्य टीम के गठन हेतु स्टेट लेबल ट्रायल आज संम्पन हुआ,जिसमे बेहतर समय के साथ पोडियम पोजिशंन […]

You May Like