औली चेयर लिफ्ट में आइटीबीपी व जीएमवीएन ने किया सफल आपातकालीन मॉक ड्रिल – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

औली : नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप से सटी जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट में हुआ सफल आपातकालीन मॉक ड्रिल
संजय कुंवर औली,जोशीमठ

विंटर डेस्टिनेशन औली में इंटरनेशनल स्की फेडरेशन की मान्यता प्राप्त नन्दा देवी स्कीइंग ढलानों पर होने वाले राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के इवेंट में एथलीटों और बारामासी पर्यटन के लिए आने वाले देशी – विदेशी पर्यटकों के लिए लगी चेयरलिफ्ट संचालन के दौरान तकनीकी खराबी आने पर कैसे पर्यटकों को सुरक्षित उतारा जाय इसके लिए पर्यटन स्थली औली में हुआ सफल मॉकड्रिल।
अंतराष्ट्रीय हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में GMVN द्वारा संचालित चेयरलिफ्ट में किसी तरह की तकनीकी मशीनी खराबी आने पर पर्यटकों और स्कियरों को कैसे सुरक्षित नीचे स्लोप पर उतारा जाए। इसको लेकर मंगलवार को आईटीबीपी और चेयरलिफ्ट कर्मचारियों ने किया मॉकड्रिल किया।

इस दौरान माउंटेन एंड स्कीइंग इंस्टीट्यूट आईटीबीपी बल औली की रेस्क्यू टीम और चेयरलिफ्ट कर्मियों ने मौक ड्रिल के तहत हवा में अटकी चेयरलिफ्ट में फंसे चार लोगों को सुरक्षित उतारा। जीएमवीएन द्वारा संचालित जोशीमठ-औली रोपवे और औली में स्थापित चेयरलिफ्ट के ऑपरेशन प्रभारी के कुशल मार्ग दर्शन में हुए इस मॉक ड्रिल में पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली दक्ष रेस्क्यू टीम के सदस्यों व चेयरलिफ्ट कर्मियों ने भाग लिया।
देश प्रदेश में रोपवे में तकनीकी खराबी से बढ़ रही दुघर्टनाओं को ध्यान में रख कर ही जीएमवीएन भी औली में संचालित चेयर लिफ्ट संचालन के दौरान कभी आपात स्थिति में इस तरह की घटना होने पर पर्यटकों और स्कीइंग एथलीटों को कैसे सुरक्षित रखा जा सके मौक ड्रिल में यह ट्रैनिंग दी गई।

Next Post

बदरीनाथ धाम में साढ़े नौ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम पहुचने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा साढ़े नौ लाख पार संजय कुंवर बदरीनाथ धाम उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या 1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 12 जुलाई शाम तक 951803 • आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम […]

You May Like