औली : गौरसों के बर्फ़ीले बुग्याल में दर्दनाक घटना 2 पर्यटकों के शव मिले, SDRF पुलिस मौके पर
औली के गौरसों-चोन्या बुग्याल में दो पर्यटकों के शव मिलने से पर्यटन स्थली औली और गौरसों में सनसनी। SDRF और जोशीमठ पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँच गई है। हिमक्रीड़ा स्थली औली से 4 किमी0 ऊपर 12 हजार फिट पर बर्फ़ीले चॉन्या-गौरसों बुग्याल में खुले आसमां के नीचे लेटे दिखाई दिये दो पर्यटकों के शव पर्यटकों ने औली पहुँच शव दिखाई देने की दी थी जानकारी। 31st एंजॉय सहित नये साल के जश्न मनाने सहित डे हाइक का लुफ्त लेने के लिए औली गौरसों बुग्यालों में रोज हजारों पर्यटक पहुँच रहे हैं। जिनकी आवाजाही पर नजर रखने और सुरक्षा को लेकर कोई विभाग संजीदा नही जिसके चलते थोड़ी सी लापरवाही पर गौरसों बुग्याल में पर्यटकों की मिसिंग और मौत का आंकडा बड़ता ही जा रहा है। और पर्यटकों के इस तरह खुले बर्फ़ीले बुग्यालों में शव मिलने से जहाँ नये साल के पहले दिन हिमक्रीड़ा स्थली औली की सैर करने पहुँचे सैकडों पर्यटकों में सनसनी फैली हुई है। गौरसों बुग्याल में ये अब चौथा मामला बताया जा रहा है,औली से 4 किलोमीटर उपर बर्फ से ढके गौरसों चॉन्या बुग्याल की घटना होने से अभी मृतक पर्यटकों के संबंध में पूरी जानकारी नही मिली है। पर्यटकों के शव जोशीमठ पहुँचने पर होगी जाँच पड़ताल।