औली में दिल्ली, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के युवा ले रहे स्की प्रशिक्षण – पहाड़ रफ्तार 

Team PahadRaftar

दिल्ली, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के युवा ले रहे स्की प्रशिक्षण में हिस्सा

संजय कुंवर

इस वर्ष पर्याप्त बर्फबारी के बीच औली की स्कीइंग ढलान पर स्कीइंग प्रशिक्षण निरंतर जारी है। स्की के शौकीन औली पहुंचकर यहां चल रहे प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे हैं।

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में दिल्ली, मुंबई, पुणे, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों के 43 प्रशिक्षणार्थी सात दिवसीय बेसिक स्कीइंग कोर्स में भाग ले रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम के दक्ष स्कीइंग प्रशिक्षकों द्वारा बर्फबारी के बाद से ही निरंतर सात व चौदह दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसमें स्कीयरों को बर्फ में स्कीइंग करते हुए संतुलन बनाना, स्की उपकरणों की जानकारी, स्नो टर्न सहित अन्य बारीकियां सिखाई जा रही हैं। सात दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए सूरत-गुजरात, मुंबई व देहरादून के 43 युवा प्रशिक्षणार्थी औली पहुंचे हैं। जिनमें15 महिलाएं भी शामिल हैं। जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक कमल किशोर डिमरी के नेतृत्व में स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल, विजय रतूड़ी,विजयंत रावत व ख्याति प्राप्त स्कीयर्स प्रीति डिमरी बलोधी प्रशिक्षण दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस साल पर्याप्त बर्फबारी के वजह से लगातार स्कीइंग के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

Next Post

सीमांत की पहाड़ियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

संजय कुँवर जोशीमठ सूबे के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से ठण्ड लौट आई है,मौसम विभाग के एक बार फिर ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बारिश अंधेड और बर्फबारी के अलर्ट का असर शुरू हो गया है।   जोशीमठ क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में देर रात […]

You May Like