योगः कर्मसु कौशलम् : विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन औली में नगर पालिका जोशीमठ ने मनाया इंटरनेशनल योग दिवस

Team PahadRaftar

जोशीमठ : योगः कर्मसु कौशलम् विंटर टूरिज्म डेस्टिनेशन औली में नगर पालिका जोशीमठ ने मनाया इंटरनेशनल योग दिवस

रिपोर्ट,,संजय कुंवर औली

सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में आठवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आंठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योग’ अर्थात योग फॉर ह्यूमैनिटी के साथ आयुष विभाग की ओर से नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा शीतकालीन पर्यटन स्थल औली स्थित संजीवनी शिखर हनुमान मंदिर औली में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें पालिका ई,ओ सहित स्टाफ कर्मियों समेत केंद्रीय विद्यालय सुनील जोशीमठ के स्कूली बच्चों आदि ने भाग लिया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने व्यायाम, आसन, प्राणायाम, ध्यान, संकल्प एवं शांति पाठ सहित विभिन्न आसन एवं प्रणायाम की जानकारी के साथ योगाभ्यास कराया।
शिविर में योग प्रशिक्षकों ने कहा कि ‘‘योगः कर्मसु कौशलम्’’। अर्थात योग को आत्मसात करने से शरीर में असीम ऊर्जा का संचार होता है जिससे हमारी कार्यकुशलता व क्षमता बढ़ती है।

Next Post

मानवता : बदरीनाथ पुलिस ने ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को कंबल बांट साथियों से मिलाया

बदरीनाथ : मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं, ठंड के कारण ठिठुर रहे जरुरतमंद को कंबल बांट साथियों से मिलाया। संजय कुंवर,बदरीनाथ बदरीनाथ धाम में हेड कांस्टेबल(प्रशिक्षु) राकेश अयाटिल को ड्यूटी पर जाते समय एक श्रद्धालु माणा तिराहा पर ठण्ड से ठिठुरते हुए मिले । जिससे पूछने पर उन्होनें बताया […]

You May Like