औली : नेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू,नंदादेवी स्की स्लोप पर पसीना बहा रहे उत्तराखंड के खिलाडी
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नंदादेवी इंटरनेशनल ढलानों पर सात फरवरी से नौ फरवरी तक नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां आज से शुरू हो गई है। उत्तराखंड सरकार पहले ही करीब 100 लाख रुपये का बजट इस विंटर गेम्स के सफल आयोजन हेतु स्वीकृत कर चुकी है। कोरोना संक्रमण और चुनाव तिथियों को देखते हुए इन बर्फ़ानी खेलों की तारीख को बदलने की अटकलों पर भी आज विराम लग गया है,औली की मेजबानी में होने जा रहे इस तीन दिवसीय नेशनल विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की 38 सदस्यीय टीम के एथलीट कोच दिनेश भट्ट के मार्गदर्शन में औली की बर्फ़ीली ढलानों पर जमकर कर पसीना बहा रहे हैं।उत्तराखंड टीम के कोर्डिनेटर रविंद्र कंडारी ने जानकारी दी कि प्रदेश की टीम औली में जमकर अभ्यास करने में जुटी है,कहा कि इसबार एथलीटों की मेहनत जरूर प्रदेश की झोली मेडलों से भरेगी, स्लोप पर प्रेक्टिस कर रहे उतराखंड के होनहार महिला अल्पाइन स्की एथलीट माँनसी फरस्वांन और सीनियर एथलीट निखिल कवाँन ने बताया की पिछले कुछ दिनों से औली की ढलानों पर हमलोग खूब मेहनत कर रहे हैं। स्की कोच हमे बेहतर तकनीक और टाईमिंग के गुरु सिखा रहे सब कुछ ठीक रहा तो इसबार उत्तराखण्ड की मेजबानी में टीम बड़िया प्रदर्शन करेगी, वहीं इस आयोजन से उत्तराखंड में विंटर गेम्स को भी पंख लगेंगे साथ ही क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को भी बढ़ावा भी मिलेगा।