औली : जोशीमठ पालिका ने चलाया विंटर डेस्टिनेशन औली में स्वच्छता अभियान,नंदादेवी इंटरनेशनल स्कीइंग स्लोप को किया कूड़ा मुक्त
पर्यटन स्थली औली में विंटर सीजन को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन एक्टिव मोड़ पर आ गया है। पालिका प्रबंधन द्वारा औली में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान छेड़ कर औली को कूड़ा मुक्त करने का संकल्प लिया है।जिसके तहत पालिका पर्यावरण मित्रों द्वारा पर्यटन स्थली औली की खूबसूरत बुग्याली क्षेत्र से टनों प्लास्टिक कचरा एकत्र कर औली की प्राकृतिक सुंदरता को बरकरार रखने की अपील भी यहाँ आने वाले सैलानियों से की है।
जोशीमठ पालिका के सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार ने बताया की पालिका द्वारा लगातार औली में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
और क्लिफ टॉप होटल के आसपास से लेकर FIS नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप के दोनों और चेयर लिफ्ट स्टार्ट पॉइंट तक पूरा क्षेत्र को पर्यावरण मित्रों द्वारा साफ सफाई कर प्लास्टिक कूड़ा एकत्र कर उनको बैगों में रख कूड़ा वाहनों से जोशीमठ पहुँचाया गया है।