औली : स्कियरों के लिए अच्छी खबर, 20 मार्च से हो रही औली हिमालयन कप स्कीइंग प्रतियोगिता

Team PahadRaftar

औली : स्कियरों के लिए अच्छी खबर, 20 मार्च से हो रही औली हिमालयन कप स्कीइंग प्रतियोगिता

संजय कुंवर, औली जोशीमठ

विंटर डेस्टिनेशन औली में नेशनल विंटर गेम्स के स्थगित होने के बाद अब स्कियरों और राज्य के स्कीइंग प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल हिम क्रीडा स्थली औली में 20 मार्च से दो दिवसीय राज्य स्तरीय औली हिमालयन कप स्कीइंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसे जोशीमठ/औली क्षेत्र के पर्यटन,होटल,होम स्टे कारोबारी और सभी स्टेक होल्डर स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक पंवार ने जानकारी दी है कि यह स्कीइंग इवेंट औली में 20 और 21 मार्च को आयोजित होंगे,जिसमे उत्तराखंड राज्य के चमोली,रुद्रप्रयाग,पौड़ी, टिहरी सहित अन्य जनपदों के नए स्कीइंग प्रतिभागि सहित स्थानीय स्कियर भाग लेंगे। बर्फ की कमी के चलते नन्दा देवी इंटर नेशनल स्कीइंग स्लोप में बर्फ की कमी के चलते ये आयोजन औली टॉप के आसपास के प्राकृतिक स्लोप पर आयोजित होंगे। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है, पर्यटन कारोबारी महेंद्र सिंह भुजवान कहते है कि इस स्कीइंग इवेंट से कम से कम हमारे स्कियरो को एक रिदम मिलेगा और रिफ्रेसमेंट मिलेगा और विंटर डेस्टिनेशन औली में कुछ न कुछ होने से सकारात्मक संदेश भी आगे बढ़ेगा लिहाजा यह आयोजन कई मायने में शीतकालीन पर्यटन नगरी औली के लिए एक अच्छा मेसेज लेकर आएगा।

Leave a Reply

Next Post

जोशीमठ : औली की सुन्दर वादियों में पर्यटकों ने उठाया स्कीइंग का लुत्फ

औली : हिम क्रीडा स्थली औली चटक खिली धूप में खूब थिरके पर्यटक संजय कुंवर,औली,जोशीमठ हिम क्रीडा स्थली औली में शीतकालीन पर्यटन अपने अंतिम चरण में है. बावजूद इसके बर्फ से ढके औली बुग्याल में जहां तक नजर दौड़ाई जाए पर्यटक बर्फ में मस्ती करते नजर आ रहे है, मंगलवार […]

You May Like