औली : गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के पदक विजेता खिलाडिय़ों और प्रतिभागियों का गैट टूगेदर समारोह संपन्न 

Team PahadRaftar

गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के पदक विजेता खिलाडिय़ों और प्रतिभागियों का गैट टूगेदर समारोह संपन्न 

संजय कुंवर औली

जोशीमठ : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखण्ड प्रदेश स्कीइंग टीम की ओर से बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले स्कीइंग एथलीटों सहित सभी प्रतिभागी खिलाडियों के लिए स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन द्वारा एक गैट टुगेदर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जोशीमठ क्षेत्र के स्कीइंग एथलीटों सहित उनके अभिभावकों और स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन से जुडे पदाधिकारियों ने शिरकत किया।

औली रोड टीवी टावर के समीप एक स्थानीय होम स्टे में हुए इस समारोह में जहां गुलमर्ग नेशनल खेलों इंडिया विंटर गेम्स में पदक विजेता स्कीइंग खिलाडियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही आने वाले नेशनल विंटर गेम्स सहित गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स 2024 को लेकर उत्तराखंड के स्कीइंग एथलीटों की तैयारी को लेकर महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए। एसोसिएशन के महासचिव और ख्याति प्राप्त अंतराष्ट्रीय स्कीयर विवेक पंवार ने सभी प्रतिभाशाली स्कियरों को खेलों इंडिया नेशनल विंटर गेम्स सहित राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में पदक जीतने वाले स्कीइंग एथलीटों और प्रदेश टीम के सभी नेशनल गेम्स प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस गैट टूगेदर कार्यक्रम में मुख्यता आने वाले विंटर स्पोर्ट्स सीजन के लिए स्थानीय स्कियरो को बेहतर सुविधाओं के साथ कोच की व्यवस्था करने और स्कीइंग प्रेक्टिस हेतु समय पर बेहतर उपकरणों की व्यवस्था करने को लेकर सम्बन्धित विभागों से सामंजस्य स्थापित करने पर चर्चा हुई। इस वर्ष गुलमर्ग खेलों इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में उत्तराखंड राज्य के लिए जोशीमठ के खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड 16 मेडल जीते थे।

गौरतलब है कि खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 10 से 14 फरवरी तक अयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने अल्पाईंन स्कीइंग स्पर्धा में तीन गोल्ड, दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. जबकि नेशनल विंटर गेम्स में तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। इस उत्तराखंड की टीम में जोशीमठ से 35 सदस्य शामिल थे। इस अवसर पर स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के संतोष कुंवर,कोर्डिनेटर रविन्द्र कंडारी, नन्दन सिंह फरस्वान,अंशुमन बिष्ट, प्रमोद पंवार,विशाल नंबूरी, पवित्रा देवी, संगीता भट्ट, प्रियांशी भट्ट, भारती भुजवान,आयुष भट्ट, वेदांत पंवार,विशाल पंवार, हिमांशु कवान,आशीष पंवार,आदि मौजूद रहे।

Next Post

हिमवीरों ने संभाला बदरी - केदार मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था

संजय कुंवर  श्री केदारनाथ व बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद दोनों धामों में सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तैनाती कर दी गई है। जहां एक प्लाटून तैनात रहेगी जिसमें आईटीबीपी भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीर अधिकारियों के साथ करीब कुल 25 सुरक्षा […]

You May Like