औली : व्हाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर होटल,होम स्टे,संचालकों में गजब का उत्साह,तैयारियां शुरू
संजय कुंवर,औली
सूबे की खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन औली में खुशगवार मौसम के बीच अब पर्यटन और होटल कारोबारियों में आने वाले 25दिसम्बर को व्हाइट क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है,होटल होम स्टे और ट्रैकिंग व्यवसाय सहित जोशीमठ औली रोड पर ढाबा छोटी दुकान चलाने वाले सैकड़ों कारोबारी औली से लेकर लोवर औली,टीवी टावर, सुनील,जोशीमठ,सहित जीएमवीएन के सभी पर्यटक आवास गृह आने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। लोअर औली टीवी टावर में भी होटल कारोबारी अपने अपने होटलों होम स्टे की सजावटों और रेस्टोरेंट आदि की साज सज्जा पर जुटे हुए हैं ।वाइल्ड हिमालया औली के होम स्टे संचालक दिनेश भट्ट,प्रमोद पंवार,रविंद्र कंडारी,अनूप सिंह,विक्रम सिंह,पर्यटन कारोबारी मुकेश कोहली,दिनेश बिष्ट,जयदीप भट्ट,शिव प्रसाद थपलियाल का कहना है कि यदि क्रिसमस पर्व के दौरान या एक दो दिन पूर्व बर्फबारी हो जाती है तो पर्यटन कारोबार और होटल व्यवसाय में तेजी आना लाजमी है, पर्यटकों को औली गोरसों की वादियों में बर्फ के साथ – साथ सुंदर गढ़वाल हिमालय के प्राकृतिक नजारों का दीदार करने को भी मिलेगा और होटल होम स्टे में चहल पहल भी बढ़ेगी।