औली : 31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का जमघट, पुलिस ने संभाली कानून व्यवस्था 

Team PahadRaftar

औली : 31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का जमघट, पुलिस ने संभाली कानून व्यवस्था 

संजय कुंवर

जोशीमठ : 31st और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विंटर डेस्टिनेशन औली हुआ हाउस फुल
होटल, होम स्टे, रिजॉर्ट, की ऑनलाइन बुकिंग हुईं फुल,लोअर औली,जोशीमठ में भी 80% होटलों में बुकिंग लगभग फुल।

औली गोरसों की सुरमई वादियों का दीदार करने सुबह से पर्यटकों का उमड़ा हुजूम, चेयर लिफ्ट में भी लगी पर्यटकों की लम्बी कतार, पर्यटन कारोबारियो में भी बढ़ती भीड़ से खुशी की लहर,बढ़ती पर्यटकों की आमद को देखते हुए जोशीमठ पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट पर्यटन स्थली औली से लेकर जोशीमठ तक 14 किलोमीटर सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए करीब एक दर्जन पुलिस कर्मी तैनात। होटल होम स्टे, रिजॉर्ट, में सभी आने जानें वाले पर्यटकों पर रखी जा रही नज़र, अराजक तत्वों,और उत्पात मचा कर पर्यटकों को परेशान करने वालों पर भी रहेगी पुलिस प्रशासन की नजर,
औली में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी पर्यटक वाहनों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने के है आदेश,हुड़दंगियों पर भी है पुलिस प्रशासन की पैनी नजर, जोशीमठ और औली के होटल, रिजॉर्ट, होम स्टे कारोबारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने आने वाले सभी पर्यटकों को सेवा भाव और अतिथि देवो भव के तहत आथित्य सत्कार देने को लेकर जोशीमठ पुलिस प्रशासन ने किया है पर्यटन कारोबारियो को प्रेरित, जोशीमठ से लेकर औली तक शांति पूर्ण व्यवस्था और हुडदंग को कंट्रोल करने के लिए न्यू ईयर तक चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस प्रशासन की पैनी नजर, औली में शांति पूर्ण ढंग से न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने को लेकर जोशीमठ पुलिस प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील भी की है, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिऐ पूरी रात खुले रहेंगे क्षेत्र के सभी होटल,रिजॉर्ट, ताकि किसी भी पर्यटकों को कोइ दिक्कत नहीं हों सके, अब सबकी निगाहें बर्फबारी पर टिकी हुई है।

Next Post

जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के लिए खतौनी लेने तहसील में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़, अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

जोशीमठ : पीएम फसल बीमा योजना के लिए खतोनी लेने तहसील में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़,अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग संजय कुंवर, जोशीमठ सीमांत प्रखंड जोशीमठ के जागरुक किसान इन दिनों पुनर्गठित बेमौसम आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल का बीमा करा रहे हैं। जिसमें किसान […]

You May Like