औली : नूतन वर्ष के जश्न के लिए औली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, 2000 से अधिक ने किया प्रकृति का दीदार

Team PahadRaftar

औली: विंटर डेस्टिनेशन औली में नए साल के जश्न मनाने उमड़ा पर्यटकों का सैलाब,करीब 2000 पर्यटकों ने औली की बर्फीली वादियों का किया दीदार

संजय कुंवर 

औली : हिम क्रीडा स्थली औली हुई पर्यटकों से गुलजार, 31st दिसंबर सहित नए साल के आगाज पर जश्न मनाने सूबे की इस खूबसूरत शीतकालीन पर्यटन स्थली औली ओर जोशीमठ में देश के कोने कोने से पर्यटकों का जमवाड़ा लगा हुआ है, नए साल के जश्न के लिए जोशीमठ और औली के होटल होम स्टे सज धज कर तैयार है, और पूरी तरह पर्यटकों से फुल हैं, जहां औली सुनील के होम स्टे संचालकों द्वारा अपने यहां ठहरे पर्यटकों को स्थानीय पहाड़ी खानपान व्यंजन परोसे जा रहे हैं,मंगलवार 31दिसंबर को करीब 5 बजे सांय तक हिम क्रीडा स्थली औली में करीब 2000पर्यटक विंटर वेकसन के साथ साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंच चुके थे।

जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट में भी सुबह से शाम तक पर्यटकों की भीड़ जमी रही, 4बजे सांय तक करीब 1535 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली बुग्याल की बर्फीली वादियों का दीदार कर लिया था, तो 400से अधिक पर्यटकों ने पैदल ही औली बुग्याल की मनोरम वादियों की सैर की। वहीं दोपहर तक औली में जहां तक नजर दौड़ाएं सफेद बर्फ में स्नो स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, हॉर्स राइडिंग, से लेकर स्नो ट्रैकिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों का हुजूम उमड़ा नजर आया,अपने परिजनों के साथ आए कई पर्यटक दलों ने औली में जमकर बर्फ में 31दिसंबर का जश्न मनाते हुए बर्फ में अठखेलियां की, औली के पर्यटन कारोबारी प्रमोद सिंह, दिनेश चंद्र भट्ट,अंशुमन बिष्ट, भुवनेश नंबूरी, सचिन सिंह, शिव प्रसाद थपलियाल, महेंद्र भुझवान, प्रमोद डिमरी, और जयदीप भट्ट, ने कहा कि आज लंबे अंतराल के बाद ही सही विंटर डेस्टिनेशन औली पूरी तरह पर्यटकों से खचाखच भरी नजर आ रही है, पर्यटकों की इस आमद से पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है, स्कीइंग प्रशिक्षक से लेकर होटल कारोबारी, ढाबा दुकान रेस्टोरेंट संचालकों, टैक्सी, वाहन चालकों, सहित होम स्टे संचालकों और स्थानीय माउंटेन गाइडों के लिए ये शीतकालीन पर्यटन कारोबार अच्छा साबित हो रहा है तो बड़ती पर्यटकों की आमद के चलते वहीं शीतकालीन पर्यटन को भी चार चांद लगे हुए हैं।

 

Next Post

गौचर : प्रधानाचार्य स्वर्गीय रविन्द्र नाथ खत्री की पुण्यतिथि पर महिलाओं की जल कलश शोभायात्रा से प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा

प्रधानाचार्य स्वर्गीय रविन्द्र नाथ खत्री की पुण्यतिथि पर महिलाओं की जल कलश शोभायात्रा से प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा केएस असवाल  गौचर : नगरपालिका क्षेत्र गौचर में पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय रविन्द्र नाथ सिंह खत्री की पुण्यतिथि पर मंगलवार से महिलाओं द्वारा निकाली गई भव्य जल कलश शोभायात्रा, गणेश पूजन और […]

You May Like