विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से गुलजार, उत्तराखंड एल्पाइन स्कीइंग टीम से जल्द जुड़ेंगे विदेशी टेक्निकल कोच
संजय कुंवर
औली : सूबे की सबसे खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन और हिम क्रीडा स्थली औली इन दिनों अपने शबाब पर है, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद अब शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है। बर्फबारी के बाद अब औली में बर्फ और बर्फानी खेलों के शौकिया पर्यटकों का तांता लगा हुआ है।
आप इन तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं विंटर डेस्टिनेशन औली की प्राकृतिक सुन्दरता और उस पर चारों तरफ फैली सफेद चमचमाती हुई बर्फ। सामने श्वेत धवल हिमालई हिम शिखरों का समूह सब कुछ अनुपम छटा बिखेरे हुए है। यहां पर्यटक औली में चेयर लिफ्ट राइड सहित,फन स्कीइंग,ट्यूब टायर राइड, स्नो स्कीइंग,स्नो बोर्डिंग का लुफ्त उठा रहे है, प्रतिदिन करीब 400 से 500 की तादाद में हिम क्रीडा स्थली औली में पर्यटक पहुंच रहे है। खुशनुमा माहौल और चटक धूप के बीच औली की इंटर नेशनल नन्दा देवी स्की स्लोप पर खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के लिए उत्तराखंड की स्की एंड स्नो बोर्ड की टीम जमकर प्रेक्टिस कर रही है। उत्तराखंड राज्य स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के संतोष सिंह ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड टीम के लिए जल्द अल्पाईन स्कीइंग के एक्सपर्ट विदेशी टेक्निकल फिजिकल कोच उपलब्ध कराया जाएगा।ताकि एथलीटों को खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स सहित अन्य अंतराष्ट्रीय स्कीइंग इवेंट्स के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रखा जा सके।