संजय कुंवर
औली : विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल व विंटर डेस्टिनेशन औली को जोड़ने वाले जोशीमठ – औली मोटर मार्ग पर बीआरओ ने बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही की सुचारु, पर्यटकों ने ली राहत की सांस।
लगातार तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद विंटर डेस्टिनेशन औली में जहां जबरदस्त हिमपात होने इस शीतकालीन पर्यटन स्थली को जोड़ने वाली एकमात्र लाइफ लाइन 14 किलोमीटर लम्बी सड़क जोशीमठ औली मोटर मार्ग बर्फबारी के चलते रविवार शाम से आज सुबह तक जगह-जगह बाधित हो गई। जिसके चलते पर्यटन स्थली औली पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों को सुनील गांव टीवी टावर से ऊपर औली मोटर मार्ग के तीन घुमाव दार तीक्ष्ण बैंडों पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बीआरओ की जेसीबी स्नो कटर द्वारा औली रोड़ से बर्फ हटाकर वाहनों की वैकल्पिक आवाजाही सुचारु करा दी।
आप देख सकते हैं कैसे औली रोड पर पर्यटकों के वाहन बर्फ में जद्दोजहद कर रहे है और धक्का मार मार कर वाहनों को किनारा कराया जा रहा है। सुबह तक कच्ची बर्फ में वाहनों के फिसलने से टीवी टावर से ऊपर पर्यटक वाहन नही चढ़ से लिहाजा पर्यटकों के वाहन टीवी टावर तक ही पहुंच सके इससे आगे जिप्सी और अन्य स्थानीय वाहनों की मदद से पर्यटक औली पहुंचे। हालांकि बीआरओ की जेसीबी मशीन ने औली मोटर मार्ग से बर्फ हटाकर जिप्सी सहित अन्य 4 बाई फोर लोकल चैन लगे वाहनों को सुगमता से आवाजाही कराने में सफलता हासिल की। बर्फ हटाने के बाद पर्यटकों ने भी औली पहुंच कर राहत की सांस ली है।