हिमक्रीडा स्थली औली की लाइफ लाइन जोशीमठ औली रोड़ पर आवाजाही सुचारु, बीआरओ की टीम मुस्तैद
संजय कुंवर
औली : बर्फबारी के चलते हिम क्रीडा स्थली औली को सड़क मार्ग से जोडने वाली 14 किलोमीटर लंबी एकमात्र लाइफ लाइन रोड जोशीमठ औली मोटर मार्ग जगह – जगह बर्फ और पाले से पटी हुई है, जिसे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की मेन पावर और तकनीशियनों टीम के साथ जेसीबी स्नो कटर मशीनों ने तय समय में साफ करके औली मोटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही हेतु सुचारू कर दिया है।
बृहस्पतिवार को भी विंटर डेस्टिनेशन औली में हुई बर्फबारी के बाद औली सड़क पर टीवी टावर से आगे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी, जिसको देखते हुए बीआरओ की टीम ने औली तक सड़क से बर्फ और पाले को हटा कर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी है, जिसके चलते पर्यटकों के वाहन सीधा औली जीएमवीएन स्की रिसोर्ट तक पहुंचने में सफल रहे। वहीं बर्फ हटाने के ऑपरेशन का जिम्मा संभाले बीआरओ ऑफिसियल मुकेश कुमार से औली रोड पर हुई मुलाकात के बाद उन्होंने बताया की बीआरओ औली रोड पर पूरी तरह से तत्परता से कार्य कर रही है। हमारी जेसीबी मशीन,तकनीशियन और मजदूरों की टीम औली रोड़ पर 24 घंटे युद्धस्तर पर तैयार है, पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत औली रोड पर न हो इसके लिए बीआरओ पूरी तरह प्रतिबद्ध है।