संजय कुंवर
औली : 25 दिसंबर बड़े दिन को लेकर औली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, चेयर लिफ्ट में लगी लम्बी लाईन।
सूबे की एक मात्र विंटर डेस्टिनेशन औली क्रिसमस पर्व को लेकर हुआ गुलजार,पर्यटन स्थली औली में लगी पर्यटकों की भारी भीड़,नन्दा देवी स्लोप से लेकर गोरसों बुग्याल गुलशन टॉप तक पर्यटकों का हुजूम उमड़ा हुआ है। आज सुबह से ही औली में पर्यटक चेयर लिफ्ट से औली की हंसीन वादियों की सैर करने के लिए सैकड़ों की तादाद में लाइन पर खड़े नजर आए। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं, कैसे औली जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट की सैर करने के लिए पर्यटक उमड़े हुए हैं। औली गोरसों खुलारा कुंवारी पास की वादियों से पर्यटक दिलकश नजारों का दीदार कर रहे हैं, तो कुछ पर्यटक फन स्कीइंग का लुफ्त उठाते नजर आ रहे। कई पर्यटक दलों में ट्रैकिंग हाइकिंग का आनंद उठा रहे हैं।
इस बार भीड़ का आलम ये है की क्रिसमस पर्व से पहले औली में होटल,रिजॉर्ट,होम स्टे,हाउस फुल हो चुके है,वही लोअर औली टीवी टावर से लेकर जोशीमठ तक पर्यटक वाहनों की लम्बी कतार दिख रही है। औली से गोरसों के बीच 4किलो मीटर का क्षेत्र पर्यटकों की आमद से गुलज़ार हो चुका है। पुलिस प्रशासन ने भी बढ़ती ट्रैफिक भीड़ को देखते हुए कमर कस ली है,औली,टीवी टावर,गांधी मैदान जोशीमठ मैं पर्यटकों के वाहनों के लिए स्टैंड बनाया गया है। साथ ही हुड़दंगियों पर भी पुलिस की पैनी नजर रखी हुई है, स्थानीय होटल कारोबारियों में भी पर्यटकों की उमड़ती भीड़ से गजब का उत्साह नजर आ रहा है, पहली बार पर्यटकों की इतनी बड़ी आमद से छेत्र का पर्यटन कारोबार अपने चरम पे है,लिहाजा पर्यटन और होटल होम स्टे कारोबारियों में भी खुशी देखी जा रही है।