औली : नववर्ष में औली व गोरसों बुग्याल पर्यटकों से हुआ गुलजार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

औली : नए साल 2024 के पहले दिन पर्यटकों ने औली व गोरसों बुग्याल में नैसर्गिक सौंदर्य का किया दीदार

नए साल 2024 के पहले दिन विंटर डेस्टिनेशन औली में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ नजर आई,नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों ने संजीवनी शिखर औली में स्थित हनुमान मंदिर में बजरंग बली के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित कर सुख समृद्धि की कामना की। वहीं जोशीमठ क्षेत्र में आज खुशगवार मौसम और खिली धूप के साथ साल के पहले दिन की शुरुआत हुई। जिसके चलते सुबह से ही औली रोड पर पर्यटकों के वाहनों की भीड़ नजर आई।जोशीमठ पुलिस और पीएसी के जवानों ने पर्यटकों की सुविधा के लिऐ आज भी औली में मोर्चा संभाले रखा है। जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट में पर्यटक खूब एन्जॉय करते दिखे तो सैकड़ों पर्यटक गोरसों बुग्याल की मनोरम वादियों में प्रकृति के सुंदर नजारों का दीदार करते नजर आए तो कई पर्यटक हॉर्स राइडिंग का मजा लेते दिखे, हालांकि बर्फबारी के बिना बेरंग नजर आ रही गुलशन टॉप से गढ़वाल हिमालय का विहंगम दृश्य देखने वाले पर्यटकों को ग्लोबल वार्मिंग के चलते सूने वीरान पहाड़ आज भी आकर्षित कर रहे हैं। होटल कारोबारियों की माने बर्फबारी नहीं होने पर आज से होटल रिजॉर्ट होम स्टे की बुकिंग 50% कम हो गई है,आने वाले समय में बर्फबारी होने पर ही होटल और पर्यटन कारोबार दोबारा परवान चढ़ सकेगा।

Next Post

ऊखीमठ : पांडवों ने ओंकारेश्वर मंदिर में किया नृत्य

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती गाँव पठाली में आयोजित पाण्डव नृत्य के 10 वें दिन पाण्डवों ने तीर्थ भ्रमण के तहत भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर का भ्रमण किया। पंच देव पाण्डवों के ओंकारेश्वर मन्दिर आगमन पर मन्दिर समिति के अधिकारियों, ग्रामीणों व देश […]

You May Like