औली – गोरसों बुग्याल में समय से पहले खिला अल्पाईन प्रिमुला फूल – संजय कुंवर औली

Team PahadRaftar

जोशीमठ से बड़ी खबर
संजय कुंवर औली
गढ़वाल हिमालय के औली,गोरसों,चोन्या,जगथाली,चित्र खाना बुग्यालों में भी समय से पहले खिला अल्पाईन पुष्प प्राईमुला डेटिकुलेटा,हिमालयी बुग्यालों में अप्रैल मध्य के बाद खिलने वाला यह अल्पाईंन पुष्प इस बार मार्च अंतिम सप्ताह में खिलनें से प्रकृति प्रेमी भी हैरान हैं। बुग्यालों के ईको सिस्टम और प्रवृति में हो रहे परिवर्तन के चलते दिखाई दे रहा इस तरह का बदलाव।

बता दें की यह पुष्प बैगनी रंग होता है जो गुच्छे में खिलता है। जोशीमठ क्षेत्र के बुग्यालों की जानकारी रखने वाले स्थानीय लोगों की माने तो बुग्यालों में बढ़ते गर्मी के प्रभाव और इस बार कम बर्फबारी के कारण ही इस तरह की परिस्थितियां देखने को मिल रही है।प्राईमुला डेटिकुलेटा प्रजाति भारत सहित चीन अफ़ग़ानिस्तान,भूटान सहित म्याँमार, नेपाल और पाकिस्तान,के अल्पाइँन क्षेत्र में पाई जाती।

Next Post

25 अप्रैल को भगवान कार्तिक स्वामी कुंभ हरिद्वार में करेंगे स्नान - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। कार्तिक स्वामी मन्दिर समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष शत्रुध्न नेगी की अध्यक्षता में कनकचौरी में समपन्न हुई। बैठक में भगवान कार्तिक स्वामी के कुम्भ स्नान व जून माह में होने वाले महायज्ञ व पुराणवाचन की तिथि घोषित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अप्रैल […]

You May Like