जोशीमठ से बड़ी खबर
संजय कुंवर औली
गढ़वाल हिमालय के औली,गोरसों,चोन्या,जगथाली,चित्र खाना बुग्यालों में भी समय से पहले खिला अल्पाईन पुष्प प्राईमुला डेटिकुलेटा,हिमालयी बुग्यालों में अप्रैल मध्य के बाद खिलने वाला यह अल्पाईंन पुष्प इस बार मार्च अंतिम सप्ताह में खिलनें से प्रकृति प्रेमी भी हैरान हैं। बुग्यालों के ईको सिस्टम और प्रवृति में हो रहे परिवर्तन के चलते दिखाई दे रहा इस तरह का बदलाव।
बता दें की यह पुष्प बैगनी रंग होता है जो गुच्छे में खिलता है। जोशीमठ क्षेत्र के बुग्यालों की जानकारी रखने वाले स्थानीय लोगों की माने तो बुग्यालों में बढ़ते गर्मी के प्रभाव और इस बार कम बर्फबारी के कारण ही इस तरह की परिस्थितियां देखने को मिल रही है।प्राईमुला डेटिकुलेटा प्रजाति भारत सहित चीन अफ़ग़ानिस्तान,भूटान सहित म्याँमार, नेपाल और पाकिस्तान,के अल्पाइँन क्षेत्र में पाई जाती।