औली : बर्फबारी के बाद लकदक हुई चोटियां, खिली धूप के साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिले

Team PahadRaftar

औली : बर्फबारी के बाद लक दक हुई चोटियां,खिली धूप के साथ पर्यटकों के चेहरे भी खिले

संजय कुंवर औली

बर्फ बिन सूने पड़े सूखे पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ही सही आखिरकार रंगत ले आई है, विंटर डेस्टिनेशन औली सहित जोशीमठ क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों में देर शाम हुई बर्फबारी के बाद अब बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है। हाथी घोड़ी,पालकी, देव वन,नीलगिरी,विधान, माणा,कामेट,बरमल, स्लीपिंग ब्यूटी जैसी श्वेत धवल चोटियां बर्फ से शराबोर हो चुकी है।

आज सुबह खिली धूप के साथ इन हिम शिखरों पर चमकती सफेद बर्फ को देख कर पर्यटक मोहित हो रहे है,वहीं बद्रीनाथ धाम सहित लोकपाल घाटी, चिनाप वैली, बंशी नारायण क्षेत्र, द्रोणागिरी घाटी, और कुंवारी पास ट्रैक रूट पर जमकर बर्फबारी हुई है, तो निचले इलाकों में भी लम्बे समय बाद बारिश हुई है लिहाजा यहां भी रवि की फसल के लिए बारिश किसी संजीवनी से कम नही है, आने वाले दिनों में छेत्र के निचले इलाकों के सेब काश्तकारों के बागानों में भी बर्फ की चादर जरूर बिछेगी फिलहाल विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी हुई है तो पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लोटने लगा है।

Next Post

ऊखीमठ : गडगू गांव में जाख राजा महोत्सव की सभी तैयारियां संपन्न, शुक्रवार को होगा मेला

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गडगू से तीन किमी दूर सुरम्य मखमली बुग्यालों में कल लगने वाले एक दिवसीय जाख राजा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। एक दिवसीय जाख राजा मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ […]

You May Like