औली : व्हाइट क्रिसमस पर विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, 671पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ, सड़क मार्ग में पाले के कारण देरी से पहुंचे पर्यटक
संजय कुंवर, औली/ जोशीमठ
क्रिसमस पर्व सेलिब्रेशन को लेकर आज हिम क्रीडा स्थली औली में पर्यटकों की ठीक ठाक आवाजाही रही, सुबह से ही चटक खिली धूप के बीच पर्यटकों ने औली से गोरसों तक के ईको पर्यटन रूट पर बर्फ में खूब एन्जॉय किया और स्नो ट्रैकिंग के साथ हॉर्स राइडिंग का भी लुत्फ उठाया।
हालांकि बर्फबारी के बाद फिसलन भरे औली सड़क पार पर्यटक वाहनों को आवाजाही करने में मुश्किलें हुई और कही कही ट्रैफिक जाम भी हुआ लेकिन जोशीमठ पुलिस के जवानों की मुस्तैद ड्यूटी और मदद से पर्यटक सुरक्षित दोपहर बाद हिम क्रीडा स्थली औली पहुंचे और जमकर बर्फीली वादियों में जश्न मनाने लगे, जीएमवीएन औली के चियर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि आज क्रिसमस पर्व पर चियर लिफ्ट प्रबंधन द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे से पर्यटकों के लिए चेयर लिफ्ट स्टार्टिंग प्लेटफार्म खोल दिया था, आज पर्यटकों में क्रिसमस पर्व और बर्फ बारी के बाद खुशनुमा हुए मौसम को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा था, उन्होंने बताया की आज करीब 671 पर्यटकों ने औली की चियर लिफ्ट का आनन्द उठाया है, हालांकि ये संख्या कल मंगल वार के मुकाबले कम रही क्यूंकि आज दोपहर तक काफी पर्यटक वाहनों को फिसलन भरी सड़कों पर आवाजाही करने में काफी समय लगा जिसके कारण पर्यटक आसपास के इलाकों में ही क्रिसमस पर्व का जश्न मनाने लगे वही जो पर्यटक औली पहुंचे उन्होंने औली गोरसों की हंसी वादियों का जमकर दीदार किया और 360डिग्री के गढ़वाल हिमालय के विहंगम दृश्य का लुत्फ उठाया, लेकिन आज कम तादाद में औली पहुंचे पर्यटकों को लेकर स्थानीय पर्यटन कारोबारियों और होटल होम स्टे संचालकों ने चिंता जताई है कहा की अब पूरा दारोमदार 31 दिसम्बर की भीड़ भाड़ को लेकर है।