अस्पताल जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विकासखंड थराली के सुदूरवर्ती गांव लोल्टी मेंके गुरूवार को मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 210 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थाे सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 10 दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) तथा 10 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
स्वास्थ्य शिविर में दूरस्थ गांव क्षेत्र तुंगेश्वर, माल बस्वाड़, सुनाऊ मल्ला, हरचन्द्र, थाता, बैनोली, लोल्टी आदि गांवों से पहुॅचे 210 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सभी पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की। शिविर में 55 हड्डी रोगी, 22 ईएनटी, 58 आंख, 06 बाल रोग, 20 महिला रोग, 08 दंत रोग, 13 रक्त जांच, 50 जनरल सर्जरी, 22 सामान्य रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। सर्जरी और अल्ट्रासाउंड के लिए 11 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां सभी मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। आयुष विंग ने 10, होमोपैथी ने 54 लोगो को दवा वितरण की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वृद्वावस्था, विधवा, दिब्यांग आदि सामाजिक पेंशन योजनाओं के तहत आठ आवेदन पत्र वितरित किए गए।
स्वास्थ्य शिविर में एसडीएम रविन्द्र ज्वांठा, नायब तहसीलदार प्रदीप नेगी, सीएमओ/वरिष्ठ सर्जन डा.राजीव शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ निर्मल प्रसाद, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.उमा रानी शर्मा, दंतरोग विशेषज्ञ डा.ऐश्वार्या, ईएनटी सर्जन डा.शिखा भट्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.नवीन डिमरी, आर्थोपैडिक सर्जन डा.वैभव नौडियाल, स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार उनियाल आदि मौजूद थे।